फरीदाबाद, 06 मई । फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी मनधीर सिंह मान ने भाजपा और कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि दोनों पार्टियों के नेताओं ने मेवात को सिर्फ वोट लेने के लिए इस्तेमाल किया है। कभी वोट लेने के बाद विकास कार्यो की सुध नहीं ली, इस वजह से मेवात पिछड़ गया। मनधीर मान सोमवार को अपने चुनावी अभियान के तहत मेवात के गांव कलई, महालुका सहित अनेकों गांवों में चुनावी सभाओं को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान ग्रामीणों ने मनधीर मान का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत कर उन्हेें अपना खुला समर्थन देने का ऐलान किया।
उन्होंने क्षेत्र की दुर्दशा के चलते कांग्रेस और बीजेपी पर जमकर प्रहार किया। मनधीर सिंह मान ने कहा कि कांग्रेस और बीजेपी ने मेवात को सिर्फ और सिर्फ पिछड़ों में ही रखा है। यहां कोई विकास नही करवाया। यहां पर सिर्फ वोट बैंक के लिए आते है और वोट लेकर चले जाते है। फिर इन लोगो को भूल जाते है। जिसके वजह से यह इलाका पिछड़ा रहा। मनधीर सिंह मान ने कहा कि अगर उन्हें जनता चुनती है तो वह सबसे पहले इस इलाके पर ध्यान देंगे और यहां पर विकास करवाएंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता अब कांग्रेस भाजपा के बहकावे में नहीं आने वाली और बदलाव की पक्षधर है इसलिए इस बार क्षेत्र की जनता कांग्रेस-भाजपा की जगह बसपा के रुप में अपना जनप्रतिनिधि चुनेगी और उसे ही भारी मतों से विजयी बनाएगी।
Post A Comment:
0 comments: