नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के नतीजों के रुझानों में बीजेपी (BJP) आसानी से बहुमत का आंकड़ा पार कर रही है। ताजा रुझानों के अनुसार, कुल 542 सीटों में एनडीए 345 सीटों पर आगे चल रहा है। वहीं, यूपीए 80 से अधिक सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार समेत कई राज्यों में बीजेपी अपने पुराने किले को बचाती हुई दिखाई दे रही है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में बीजेपी का प्रदर्शन सुधरा है। हरियाणा में बेजीपी सभी 10 सीटें जीत सकती है। रोहतक में दीपेंद्र सिंह हुड्डा अब 20 हजार से ज्यादा वोटों से पिछड़ चुके हैं। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने अभी-अभी देश के करोड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
हरियाणा की फरीदाबाद लोकसभा सीट का परिणाम अब एकतरफा हो गया है। यहाँ भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर अब पांच लाख पार कर चुके हैं यानी उन्हें अब कुल पांच लाख से ज्यादा वोटों मिल चुकी हैं।
भाजपा नेता साहिल नम्बरदार ने अभी कुछ देर पहले EDU Brains के स्टाफ के साथ जीत का जश्न मनाया और कहा कि फरीदाबाद की जनता ने भाजपा को एकतरफा वोट दिया है और जनता ने दिखा दिया कि वो कृष्णपाल गुर्जर के पिछले कार्यकाल से पूरी तरह संतुष्ट है। आपको बता दें कि इस समय कृष्णपाल गुर्जर को 5 लाख 12 हजार से ज्यादा वोटें मिल चुकी हैं जबकि कांग्रेस के अवतार भड़ाना को 1 लाख 34 हजार के आस पास वोटें मिल चुकी हैं।
Post A Comment:
0 comments: