नई दिल्ली: केंद्र में फिर एक बार एनडीए की सरकार बनने जा रही है। संभवतः 30 मई को नरेंद्र मोदी फिर देश के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। फिर एक बार, मोदी सरकार, देश के कुछ लोग बहुत खुश दिख रहे हैं। इन्ही लोगों में उत्तराखंड के ऑटो ड्राइवर यमुना प्रसाद भी शामिल हैं। यमुना प्रसाद ने फिर मोदी सरकार बनने की खुशी में ऑटो का किराया फ्री कर दिया है। उनका कहना है कि जब तक नरेंद्र मोदी पीएम की शपथ नहीं लेते तब तक मैं अपने ऑटो में बैठी सवारियों से कोई पैसा नहीं लूँगा। न्यूज़ एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट
Uttarakhand: Jamuna Prasad, an autorickshaw-driver offers free rides to people in Haldwani, says,' I'm extremely happy that Prime Minsiter Modi is taking the oath again, he speaks for all. I will offer free rides until the swearing-in ceremony of Modi ji.' pic.twitter.com/TlptgqiLES— ANI (@ANI) May 26, 2019
Post A Comment:
0 comments: