नई दिल्ली: भारत के कई पार्टियों के नेता विदेशी अखबारों पर ज्यादा भरोषा करते हैं। बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद एक विदेशी अखबार ने दावा किया था कि एयर स्ट्राइक में ज्यादा मौतें नहीं हुई हैं तो कई नेताओं ने भारत सरकार और भारतीय सेना पर सवाल उठाया था लेकिन अब इटली के एक पत्रकार ने एक चौंका देने वाला खुलासा करके सनसनी फैला दी है। इटली की पत्रकार फ्रेंसेसा मैरिनो ने STRINGERASIA.IT में इस घटना का पूरा विवरण छापकर देश दुनिया के लोगों को हैरान कर दिया है। मैरिनो ने लिखा है कि 'भारतीय वायु सेना ने तड़के साढ़े तीन बजे हमला किया। मेरी सूचना के मुताबिक, शिंकयारी आर्मी कैंप से सेना की एक टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंची।
मैरिनो ने आगे लिखा है कि सेना की टुकड़ी हमले के दिन सुबह 6 बजे घटनास्थल पर पहुंची। शिंकयारी बालाकोट से 20 किलोमीटर दूर है और यह पाकिस्तान आर्मी का बेस कैंप भी है। इस जगह पर पाकिस्तानी सेना की जूनियर लीडर्स एकेडमी भी है। आर्मी की टुकड़ी के बालाकोट पहुंचते ही वहां से कई जख्मी लोगों को पाकिस्तान आर्मी के अस्पताल पहुंचाया गया. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक आर्मी कैंप के अस्पताल में अभी भी तकरीबन 45 लोगों का इलाज चल रहा है। इलाज के दौरान 20 लोगों की मौत हो चुकी है। इस लिंक पर पूरी खबर पढ़ सकते हैं।
Italian journalist Francesca Marino pieces together an investigative account of #IAF’s #Balacot strike, says 130-170 #JaisheMohammed terrorists & several Pak army trainers were killed in the strike on Feb 26. Read! @OfficialDGISPR https://t.co/j3EKQ4c4aN— Minhaz Merchant (@MinhazMerchant) May 8, 2019
Post A Comment:
0 comments: