Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

इटालियन अख़बार का बड़ा खुलासा, एयर स्ट्राइक में भारत ने ठोंके सैकड़ों आतंकी, 45 अब भी अस्पताल में

Italian journalist Francesca Marino on Air Strike
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: भारत के कई पार्टियों के नेता विदेशी अखबारों पर ज्यादा भरोषा करते हैं। बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद एक विदेशी अखबार ने दावा किया था कि एयर स्ट्राइक में ज्यादा मौतें नहीं हुई हैं तो कई नेताओं ने भारत सरकार और भारतीय सेना पर सवाल उठाया था लेकिन अब इटली के एक पत्रकार ने एक चौंका देने वाला खुलासा करके सनसनी फैला दी है। इटली की पत्रकार फ्रेंसेसा मैरिनो ने STRINGERASIA.IT में इस घटना का पूरा विवरण छापकर देश दुनिया के लोगों को हैरान कर दिया है।  मैरिनो ने लिखा है कि 'भारतीय वायु सेना ने तड़के साढ़े तीन बजे हमला किया। मेरी सूचना के मुताबिक, शिंकयारी आर्मी कैंप से सेना की एक टुकड़ी घटनास्थल पर पहुंची।

मैरिनो ने आगे लिखा है कि  सेना की टुकड़ी हमले के दिन सुबह 6 बजे घटनास्थल पर पहुंची।  शिंकयारी बालाकोट से 20 किलोमीटर दूर है और यह पाकिस्तान आर्मी का बेस कैंप भी है।  इस जगह पर पाकिस्तानी सेना की जूनियर लीडर्स एकेडमी भी है।  आर्मी की टुकड़ी के बालाकोट पहुंचते ही वहां से कई जख्मी लोगों  को पाकिस्तान आर्मी के अस्पताल पहुंचाया गया. स्थानीय सूत्रों के मुताबिक आर्मी कैंप के अस्पताल में अभी भी तकरीबन 45 लोगों का इलाज चल रहा है।  इलाज के दौरान 20 लोगों की मौत हो चुकी है। इस लिंक पर पूरी खबर पढ़ सकते हैं।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: