Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

Exit Polls: EVM पर सवाल उठाने लगी AAP, पूर्व मंत्री ने कहा अपने गिरहबान में झाँक कर देखो

exit-polls-evm-aap-NEWS
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव-2019 के आखिरी चरण की वोटिंग होने के बाद रविवार को कई न्यूज एजेंसियों और चैनलों के एग्जिट पोल आ गए जिनमें बीजेपी की एक बार फिर सरकार बनने की भविष्यवाणी की गई। इस भविष्यवाणी पर कई पार्टियों के नेता सवाल उठा रहे हैं। दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने भी न्यूज़ एजेंसियों पर सवाल उठाया और कहा कि ये भविष्यवाणी नशे में की गई है या भाजपा से रिश्वत लेकर की गई है। दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने एक ट्वीट कर आम आदमी पार्टी पर तंज कसा है और लिखा है कि आज एग्जिट पोल को नहीं मानेंगे
कल ईवीएम को गाली देंगे
फिर चुनाव रद्द करने की मांग करेंगे
मीडिया को बिकाऊं बताएंगे
फिर जनता को मूर्ख साबित करेंगे
देश को कट्टर और खतरनाक कहेंगे

लेकिन अपने गिरहबान में नहीं झाँकेंगे
ना नेता बदलेंगे ना नीयत
वहीं आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने कई और ट्वीट किये हैं। उन्होंने लिखा है कि जब मैं कहता हूँ गाँजे की बिक्री पर रोक लगाओ तो भाजपाई नाराज़ हो जाते हैं अब ये क्या चमचागिरी है? जिस हरियाणा में 10 सीट है वहाँ मीडिया भाजपा को 22 सीट दे रहा है #गाँजे_की_बिक्री_पर_रोक_लगाओ
एक ट्वीट को उन्होंने रि-ट्वीट किया है जिसमे लिखा है कि चीन में बनी फ़र्ज़ी EVM वोटिंग मशीन, चुनावों धड़ल्ले से इस्तेमाल हो रहीं

EVM निर्माता कंपनी ECIL के जनरल मैनेजर Mr Khan का स्टिंग आपरेशन में खुलासा

आम मतदाता असली और फ़र्ज़ी EVM में फ़र्क़ नहीं पता लगा सकता

कस्बों में EVM बड़ी आसानी से बदल दी जाती है
इसके बाद संजय सिंह ने लिखा है कि तो क्या 20 लाख EVM ग़ायब होने की ख़बर और EXIT Poll के नतीजों के बीच कोई रिश्ता है? क्या कोई बड़ी साज़िश हुई है? 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: