नई दिल्ली: कल शाम से पहले देश के कई विपक्षी पार्टियों के नेता एक जुट हो रहे थे। उन्हें लग रहा था कि एनडीए बहुमत से दूर रहेगी और वो सब मिलकर सरकार बना लेंगे लेकिन कल शाम EXIT Poll के नतीजों के बाद से विपक्ष बेचैन है। कांग्रेस ने एग्जिट पोल्स में केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार की बहुमत के साथ वापसी के अनुमान को कल्पना करार देते हुए कि 23 मई को असल नतीजे सत्तारूढ़ दल दल को चौकाएंगे। उधर, राजनीतिक गलियारे में भी यह चर्चा है कि अगर एग्जिट पोल के सबसे कम अनुमान की भी माने तो भी विपक्ष की गठबंधन सरकार बनने की उम्मीदें कम ही दिख रही हैं।
कल कहा जा रहा था कि सोमवार यानि आज बसपा सुप्रीमों मायावती दिल्ली पहुंचेंगी जहा वो सोनिया गांधी से मुलाक़ात करेंगी यकीन अब बसपा महासचिव सतीश मिश्रा का बयान आया है कि मायावती सोमवार को लखनऊ में ही रहेंगी। उनका दिल्ली जाने का कोई कार्यक्रम नहीं है और न ही किसी बैठक में उन्हें शामिल होना है। कल ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि गैर-बीजेपी दलों के गठबंधन के मुद्दे पर माया सोमवार को दिल्ली में सोनिया और राहुल से मिलने वाली हैं। अब मिश्रा के बयान के बाद साफ़ हो गया है कि मायावती दिल्ली नहीं आ रही हैं। न्यूज़ एजेंसियों के EXIT Poll के बाद भाजपा समर्थक खुश हैं और तरह-तरह की पोस्ट सोशल मीडिया पर दिख रही है। चौकीदार अमित कुमार ने लिखा है कि तेल देखो तेल की धार देखो।
लड़खड़ाता हुआ हाथी 🐘,नीचे गिरता हुआ साइकिल सवार देखो ।।
कांग्रेस का सफाया,आप की हार देखो,
23 मई को फिर #मोदी👑 सरकार देखो ।।
तेल देखो तेल की धार देखो।— Chowkidar-अमित कुमार (@ATSakumar) May 20, 2019
लड़खड़ाता हुआ हाथी 🐘,
नीचे गिरता हुआ साइकिल सवार देखो ।।
कांग्रेस का सफाया,आप की हार देखो,
23 मई को फिर #मोदी👑 सरकार देखो ।।
Post A Comment:
0 comments: