रोहतक, 15 मई। कांग्रेस सेवा दल व युवा कांग्रेस कार्यकर्त्ताओं ने आज सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर को बर्खास्त करने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर उपायुक्त की मार्फत राज्यपाल को ज्ञापन भेजा।
स्थानीय अम्बेडकर चौंक स्थित कांग्रेस भवन पर आज सैंकडों कांग्रेस कार्यकर्त्ता एकत्रित हुए तथा सहकारिता मंत्री के खिलाफ जोरदार नारेबाजी करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे। इस अवसर पर कांग्रेस सेवादल एनसीआर के अतिरिक्त मुख्य संगठक मोनू शर्मा ने कहा कि सहकारिता मंत्री मनीष ग्रोवर सरेआम गुंडागर्दी पर उतर आए हैं।
उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दिन वे सरेआम विश्वकर्मा स्कूल में बने मतदान केन्द्र पर बूथ कैप्चरिंग करवा रहे थे। जिस पर निवर्तमान सांसद दीपेन्द्र हुड्डा, कांग्रेस के पूर्व विधायक बी.बी. बत्तरा व बार प्रधान लोकेन्द्र फौगाट ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ा तो वे झगड़ा करने पर उतारू हो गए। जिसकी शिकायत उपायुक्त डॉ. यश गर्ग से की गई तो बाद में रमेश लोहार व एक अन्य को गिरफ्तार किया गया लेकिन सहकारिता मंत्री के दबाव में उन्हें भी थाने से ही जमानत दे दी गई।
इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रोमी ग्रेवाल ने कहा कि मनीष ग्रोवर अपने मंत्रिपद का गलत फायदा उठाकर प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं। जिसे किसी भी सूरत में सहन नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों का साथ देने के लिए राज्यपाल को तुरन्त कार्यवाही करते हुए मनीष ग्रोवर को पदमुक्त कर देना चाहिए।
कांग्रेस सेवादल के जिला प्रधान पंकज सचदेवा ने कहा कि भाजपा हमेशा झूठ व लूट की राजनीति करती है। जिसका स्पष्ट उदाहरण रोहतक की जनता को देखने को मिल रहा है। मंत्री चोरी करके सीनाजोरी कर रहे हैं। जिसे किसी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने कहा कि अगर राज्यपाल ने इस मामले में मनीष ग्रोवर को तुरन्त बर्खास्त नहीं किया तो वे बड़ा आंदोलन चलाने पर मजबूर होंगे।
ज्ञापन देने वालों में पूर्व विधायक बी.बी. बत्तरा, मोनू शर्मा, रोमी ग्रेवाल, पंकज सचदेवा, रघुवीर सैनी, ताराचंद, लाला परमार, संदीप हुड्डा, बंटी सफीपुर, संदीप सिवाच, रामजी, रिंकू हूडिया, सतीश नाहर, टीटू नांदल, दीपक पावडिया, राजपाल बुधवार, अशोक मायना, अजीत, धर्मेन्द्र, अनुराग परवाना, कपिल, गौरव पंडित, देवेन्द्र, शक्ति, दीपक पावडिया, राकेश सहगल, सोमबीर सेन, विकास खत्री, मंजीत नांदल, अरूण, मेहताब सिंह, नरेन्द्र पावडिया, डॉ. बागड़ी आदि प्रमुख रूप से कार्यकर्त्ता मौजूद रहे।
Post A Comment:
0 comments: