नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के लखनऊ से कांग्रेस आचार्य प्रमोद कृष्णम को अपना उम्मीदवार बनाया था और गठबंधन ने जब वहाँ से शत्रुहन सिन्हा की पत्नी को मैदान में उतारा था तभी से आचार्य प्रमोद नाराज थे और अब सोशल मीडिया पर एक आडियो वाइरल हो रहा है। आडियो में आवाज किसकी है इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है लेकिन कहा जा रहा है कि आवाज आचार्य और चक्रपाणी की ही है। किसी ने यू-ट्यूब पर पोस्ट किया है ये वीडियो देखें। ट्विटर पर भी कई नेताओं ने ये आडियो पोस्ट किया है। आडियो में शत्रुहन सिन्हा की पत्नी को वैश्या कहा जा रहा है।
आडियो के बारे में कहा जा रहा है कि इसमें आवाज आचार्य प्रामोद की है जिसमे यह हिंदुमहासभा के स्वामी चक्रपाणी को कह रहा है कि कॉग्रेस और प्रियंका गॉधी मे मुझे फंसा दिया और पूनम सिन्हा को गंदी गंदी गालियॉ दे रहा है।
आचार्य प्रामोद का लीक टेलीफोन औडिये जिसमे यह हिंदुमहासभा के स्वामी चक्रपाणी को कह रहा है कि कॉग्रेस और प्रियंका गॉधी मे मुझे फंसा दिया और पूनम सिन्हा को गंदी गंदी गालियॉ बक रहा है रंडी कह रहा है— चौकीदार Dharmendra singh ठाकुर (@Dharmraj7265) May 7, 2019
मौलानाचार्य जी का ढोंग आवरण खुलकर सामने है, मतलब नंगई पे उतारू हो गये। pic.twitter.com/abTpBArUPq
Post A Comment:
0 comments: