नई दिल्ली: भाजपा की सुनामी ने देश के कई दिग्गज नेताओं को हिलाकर रख दिया है। तमाम नेता अपनी पार्टी से स्तीफा देना चाहते हैं। सबसे ज्यादा हाल बेहाल पच्छिम बंगाल की मुख्य्मंत्री ममता बनर्जी का हुआ है। उन्हें उम्मीद नहीं थी कि भाजपा उनके किले में सेंध लगा सकती है। तृणमूल कांग्रेस प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज एक चौंकाने वाला बयान दे डाला है।
टीएमसी के राज्य में खराब प्रदर्शन और बीजेपी के अच्छे प्रदर्शन के बाद पार्टी मीटिंग के दौरान ममता बनर्जी ने अपने इस्तीफे की पेशकश कर दी। उन्होंने कहा कि अब मैं राज्य की मुख्यमंत्री नहीं रहना चाहती हूं। उन्होंने कहा कि वे पार्टी की प्रमुख तो रहेंगी लेकिन सीएम नहीं रहना चाहती. इस बयान के बाद टीएमसी के सभी नेताओं ने इस बात पर असहमति दर्ज की. हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि पार्टी चाहती है कि वे सीएम बनी रहें इसलिए वह इस पदभार को अभी संभालेंगी। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी को इस बार ऐतिहासिक सफलता मिली और उसने 18 सीटों पर कब्जा जमाया। टीएमसी को 42 में से 22 सीटें ही मिली थीं।
Post A Comment:
0 comments: