पलवल, 13 मई। हरियाणा के गुरूग्राम, नूंह, पलवल व फरीदाबाद के जिन युवाओं में सेना में जरनल डयूटी, क्लर्क, तकनीशियन व ट्रेडमैन सहित विभिन्न पदों के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था, उनकी भर्ती 1 जुलाई से 21 जुलाई 2019 तक ताऊ देवीलाल स्टेडियम सोहना रोड गुरूग्राम में होगी।
जिला सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण अधिकारी पलवल विंग कमांडर के.के. यादव ने बताया कि यह भर्ती सिर्फ ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों के लिए ही आयोजित होगी। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कभी भी कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद 4 मई से 16 जून तक आवेदन पत्र भरा जा सकता है। रजिस्ट्रेशन के लिए डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू.जेओआईएनआईएनडीआईएएनएआरएमवाई.एनआईसी.इन पर आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए उम्मीदवार किसी एक ही ट्रेड के लिए आवदेन कर सकता है। अलग-अलग ईमेल आई डी द्वारा एक से ज्यादा ट्रेड में रजिस्ट्रेशन करने पर उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है। ऑनलाइन एप्लीकेशन भरने के बाद 20 जून 2019 से अपने ईमेल आईडी या मोबाइल नंबर में दिए गए अलर्ट के मुताबिक वैबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: