Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

लखनऊ में हार के बाद कांग्रेस के बाबा जी में अजीब बदलाव

Acharya Pramod Krishnam
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: कांग्रेस के बाबा जी में अचानक बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। लखनऊ लोकसभा सीट पर हार के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी रहे आचार्य प्रमोद कृष्णम पूरी तरह से  बदले-बदले नजर आ रहे हैं। उनके कई ट्वीट आये है जिसमे लोग लिख रहे है कि बाबा जी अचानक ये बदलाव कैसे आ गया। पीएम मोदी को हमेशा घेरने वाले आचार्य प्रमोद कृष्णम ने एक दिन पहले एक ट्वीट कर लिखा है कि PM मोदी का आज का “उदबोधन” हृदय स्पर्शी और क़ाबिल ए तारीफ़ था.......................बधाई हो.

इसके बाद उन्होंने ट्वीट किया और लिखा कि लालू के बेटे #तेजस्वी यादव ने #मायावती के पैर छुए बिहार में 0 हो गए,यूपी में #अखलेश यादव की धर्म पत्नि #डिम्पल यादव ने #मायावती के पैर छुए #कन्नौज से हार गई,समझ में नही आता मायावती #आशीर्वाद देती हैं या #श्राप
इसके बाद उन्होंने लिखा कि गौ “रक्षा” के नाम पर किसी “इंसान” की “हत्या” गुनाह है, लेकिन गौ हत्या “ज़रूरी” है क्या...............?
अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा कि काश BJP पूर्ण बहुमत से “15” सीट दूर रह गयी होती, तो बहन जी “उप” प्रधानमंत्री और नेता जी “राष्ट्रपति” होते.
आज एक और ट्वीट में उन्होंने लिखा कि लाक्षागृह में “पाण्डवों” को भगवान “कृष्ण” ने बचा लिया था, नेहरु गांधी “परिवार” को कौन बचायेगा.......?
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: