Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

योगी की फरीदाबाद में रैली आज शाम को , KP गुर्जर होंगे और मजबूत

Yogi-rally-faridabad-today
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद( अवतार बैसला की रिपोर्ट : फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र में जैसे -जैसे मतदान का दिन नजदीक आता जा रहा है वैसे ही सभी उम्मीदवार अपनी अपनी मजबूती से चुनाव प्रचार में लगे हुए है और इस भीषण गर्मी में खूब पसीना बहा रहे है यहाँ पर सभी उम्मीदवार अपने अपने तरीके से मतदाताओ को रिझाने की कोशिश में लगे हुए है लगभग सभी मुख्य पार्टीयो ने यहां पर अपने अपने उम्मीदवार को टिकट दिए है लेकिन किस उम्मीदवार की अपनी पार्टी में कितनी मजबूती है अगर बसपा के उम्मीदवार मनधीर मान, कांग्रेस के अवतार भड़ाना और इनलो के महेंद्र चौहान जी की बात करे तो इनकी पार्टी का अध्यक्ष या कोई भी बड़ा पदाधिकारी इनके लिए प्रचार करने नही आया है । मनधीर मान के लिए मायावती जरूर आईं थीं लेकिन कोई असर नहीं छोड़ पाईं। 

 वही आप पार्टी और जेजेपी के सांझे उम्मीदवार नवीन जयहिंद के प्रचार के लिए स्वयं पार्टी अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनके प्रचार के लिए आ चुके है और उनकी पत्नी स्वाति मालीवाल को भी पार्टी ने दिल्ली महिला आयोग का अध्यक्ष बनाया हुआ है तो इस बात से जगजाहिर है कि पार्टी में उनकी कितनी मजबूती है दूसरी तरफ भाजपा से उम्मीदवार कृष्णपाल गुर्जर जी वर्तमान सांसद है और पार्टी ने उनको केंद्र में मंत्री पद भी दिया हुआ है 2014 में केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद स्वयं प्रधानमंत्री मोदी 2,3 बार फरीदाबाद आ चुके है  फरीदाबाद मेट्रो उद्धघाटन में, सूरजकुंड में पार्टी की मीटिंग में और दशहरा ग्राउंड रैली में। उसके बाद सूरजकुंड मेले का शुभारंभ करने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी आये थे और अब 2019 में कृष्णपाल जी के चुनाव प्रचार के लिए स्वयं विदेश मंत्री शुषमा स्वराज और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत आ चुके है अभी अटकले है कि आगामी 10 मई को पलवल में स्वयं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी रैली कर सकते है इन बातों से पता चलता है कि भाजपा पार्टी में में कृष्णपाल गुर्जर की कितनी मजबूती है । आज उत्तर प्रदेश के सीएम आ रहे हैं और योगी कृष्णपाल को और मजबूती दे सकते हैं। सीएम योगी सायं 4 बजे फरीदाबाद के इस्माईलपुर गांव में (सरकारी स्कूल के साथ वाले ग्राउंड में) विजय संकल्प रैली को संबोधित करेंगे। 
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

2 comments:

  1. issepartyy mai majbuttoi nhi darr kehte hai seat hath se jaane ka darr

    ReplyDelete