नई दिल्ली: रायसीना हिल में एक दाल बन रही है जो 48 घंटे में तैयार होती है। मंगलवार से ही ये दाल बन रही है जो आज रात्रि मोदी के शपथ ग्रहण में शामिल होने वाले मेहमानों को परोसी जाएगी। शपथ ग्रहण समारोह में वीवीआईपी सहित लगभग 8,000 अतिथि शामिल होंगे। इस बार अब तक बड़ा सस्पेंस ये है कि दाल रायसीना खाने का मौका किन भाजपा सांसदों को मिलेगा। कल से ही नेता एवं उनके समर्थक दिल्ली वाली चिट्ठी का इन्तजार कर रहे हैं जो अब तक नहीं आई। देर रात्रि एक भाजपा नेता ने बताया कि जिन्हे मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा उन्हें 30 मई को फोन द्वारा सूचित किया जाएगा। अब नेता एवं उनके समर्थक फोन का इन्तजार कर रहे हैं। माना जा रहा है कि कई राज्यों में जहां भाजपा की सरकार है वहां के मुख्य्मंत्री सांसदों के पास फोन करेंगे जिन्हे मंत्रिमंडल में शामिल किया जाना है। कल कई नेताओं के समर्थकों ने पटाखे वगैरा का इंतजाम किया था लेकिन चिट्ठी ही नहीं आई। आज उन्हें उम्मीद है कि उन्हें पटाखे फोड़ने का मौका मिल जाएगा।
कौन खायेगा दाल रायसीना इस बारे में हरियाणा अब तक को जो ताजा जानकारी मिली है उसके मुताबिक़ मोदी सरकार के मंत्रिमंडल पर अभी भी मंथन जारी है। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह सुबह-सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर पहुंचे हैं। पिछले दो दिनों से लगातार दोनों नेताओं के बीच मंथन चल रहा है। जानकारी मिल रही है कि कई सांसद अपने फोन को अपने हाँथ से दूर नहीं कर रहे हैं। फोन की घंटी बजते ही उन्हें लगता है कि दिल्ली से बुलावा आ गया है लेकिन फोन उनके परिजन का होता है जिसके बाद वो जल्द फोन काट दिल्ली वाले फोन का इन्तजार करने लगते हैं। नेता जेब में भी फोन नहीं रख रहे हैं। मोदी-शाह की बैठक जारी है। जल्द कुछ नेताओं के पास फोन आ सकता है। इन्तजार करें।
Post A Comment:
0 comments: