चंडीगढ़: 2014 में हरियाणा में 71.86 फीसदी और 1977 में 73.26 फीसदी वोटिंग का रिकार्ड बरकरार है। इस बार प्रदेश में 69.17 प्रतिशत मतदान हुआ है। माना जा रहा था कि इस बार रिकार्ड टूट जाएगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
हरियाणा के मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री राजीव रंजन ने बताया कि पूरे प्रदेश में चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रही है और हरियाणा में लोकसभा चुनाव, 2019 में लगभग 69.17 प्रतिशत मतदान हुआ। अभी तक मतदान डाटा अपडेट करने का कार्य जारी है, जिससे मतदान प्रतिशतता बढऩे की संभावना है।
उन्होंने बताया कि सिरसा संसदीय क्षेत्र में सबसे अधिक 73.48 प्रतिशत तथा फरीदाबाद में 63.78 प्रतिशत मतदान हुआ। इनके अलावा, अम्बाला में 70.84 प्रतिशत, हिसार में 71.17 प्रतिशत, सोनीपत में 69.08 प्रतिशत, रोहतक में 69.36 प्रतिशत, भिवानी-महेन्द्रगढ़ में 69.88 प्रतिशत, कुरूक्षेत्र में 72.07 प्रतिशत, करनाल में 64.68 प्रतिशत तथा गुडग़ांव में 68.45 प्रतिशत मतदान हुआ है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा में शुरूआती दौर में 8.3 प्रतिशत मतदान हुआ है। शुरू में जहां पर भी ईवीएम की तकनीकी खराबी आई वहां पर उसे तुरन्त बदल दिया गया और उसके बाद मतदान प्रक्रिया सुचारु रूप से सम्पूर्ण हुई। सुबह 11:00 बजे तक 22.4 प्रतिशत मतदान हुआ और दोपहर 1 बजे तक कुल 38.63 प्रतिशत मतदान हुआ। बाद दोपहर 3.00 बजे तक लगभग 51.48 प्रतिशत मतदान हुआ। सायं 5 बजे तक कुल 62.03 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान प्रक्रिया सायं 6-00 बजे तक चलती रही और जो मतदाता सायं 6:00 बजे पहले लाइन में लग गया, उसका वोट डलवाया गया।
Post A Comment:
0 comments: