फरीदाबाद: लोकसभा चुनावों के लिए छठे चरण का मतदान चल रहा है लेकिन कई बूथों पर अब भी मतदान नहीं शुरू हुआ है जहाँ लम्बी-लम्बी लाइनें लगीं हैं। सेक्टर 50 के AND स्कूल के बूथ में सुबह साढ़े 6 बजे से वोटिंग करने पहुंचे मिशन जागृति के संस्थापक महासचोव प्रवेश मलिक अब भी लगभग साढ़े सात बजे वैसे ही खड़े हैं जहाँ मतदान नहीं शुरू हुआ है। बूथ पर लम्बी लाइन लगी है।
लोगों का कहना है कि समय से मतदान न शुरू होने से वो परेशान हैं। प्रवेश मलिक ने बताया कि मैं हरियाणा अब तक का स्मार्ट वोटर का खिताब लेने के लिए रात्रि भर नहीं सोया और सुबह ही आ गया लेकिन समय से यहाँ मतदान नहीं शुरू हुआ जिस कारण मैं खिताब से वंचित रह गया और स्याही वाली उंगली अन्य लोग मुझसे पहले दिखा रहे हैं। अब जाकर मैं मतदान कर सका हूँ लगभग साढ़े सात बजे।
Post A Comment:
0 comments: