Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

कालेज योन शोषण पर राजनीति न करें विपक्षी, दोषियों को मिलेगी सख्त सजा: विपुल गोयल

Vipul-Goel-on-Faridabad-Collage-case
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद: राजकीय  कन्या महाविद्यालय के एसोसिएट प्रोफेसर और 2 अन्य नॉन टीचिंग स्टाफ सदस्यों पर कॉलेज की ही एक बीएससी तृतीया वर्ष की छात्रा का यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगा है। छात्रा ने आरोप लगाया है कि कॉलेज अध्यापक व नॉन टीचिंग स्टाफ एग्जाम में पास कराने की एवज में शारीरक शोषण करते हैं। कहा जा रहा है कि  छात्रा ने अपनी शिकायत में कॉलेज की और भी छात्राओं के साथ भी यौन शोषण होने का जिक्र किया है। कई विपक्षी नेता इस मामले को लेकर हरियाणा सरकार को घेर रहे हैं। हरियाणा के उद्योगमंत्री विपुल गोयल ने लिखा है कि यह बहुत ही संवेदनशील मामला है, बेटियों की सुरक्षा पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। इस मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई गई है और मैं यह आश्वस्त करता हूँ की दोषियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए उन्हें कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

 आम आदमी पार्टी के फरीदाबाद लोकसभा प्रत्याशी पंडित नवीन जयहिंद ने एक ट्वीट किया है और लिखा है कि इसमे राजनीति कहा से आ गयी चौकीदार साहब आप अपनी चौकीदारी अछई तरह कीजिए हम आपकी चौकीदारी की तारीफ भी करेंगे लेकिन अभी तो चौकीदार चौकन्ने नही है चौकीदार ठेकेदारी में ध्यान लगाए हुए है ।इसलिए चौकीदारों को जगाना तो पड़ेगा
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: