फरीदाबाद: कुछ महीनों पहले फरीदाबाद के बादशाह खान हॉस्पिटल से पुलिस की गिरफ्त से भागने वाले विकास दलाल का आज दिल्ली पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है.
सूचना के मुताबिक विकास दलाल प्रवीन उर्फ गोलू को गोली मार कर भाग रहा था तभी पीसीआर में बैठे पुलिस वाले की उस पर नजर पड़ी और उसने वही से विकास दलाल पर गोली चला दी.
पीसीआर में बैठे दिल्ली पुलिस के सिपाही ने MP5 से विकास दलाल पर फायरिंग की जिसमें विकास दलाल की मौके पर ही मौत हो गई.
विकास दलाल ने उससे पहले प्रवीन उर्फ गोलू को गोली मारी थी जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा है.
Post A Comment:
0 comments: