नई दिल्ली: 23 मई को भाजपा की प्रचंड जीत के बाद देश के कई विपक्षी नेताओं में भाजपा नेताओं को जीत की बधाई दी। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और एनडीए को बधाई दी। देश में अधिकतर ऐसा देखा जाता है कि चुनाव के दौरान सत्ता और विपक्ष के नेता आपस में कितना भी उलझें, एक दूसरे पर कीचड उछालें लेकिन चुनाव के बाद सब एक हो जाते हैं और जो जीतता है उसे बधाई देते हैं। हरियाणा के फरीदाबाद में कुछ अलग देखा गया। यहाँ से भाजपा के कृष्णपाल गुर्जर ने कांग्रेस के अवतार भड़ाना को हराया। कई अन्य उम्मीदवार भी मैदान में थे लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच था।
23 मई को कृष्णपाल गुर्जर को जीत मिली और कल गुरुवार को उन्होंने केंद्र में मंत्री पद की शपथ ली लेकिन शहर के तमाम कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें बधाई देने में कंजूसी की। खुलकर किसी ने उन्हें बधाई नहीं दी। कल सिर्फ एक कांग्रेसी नेता ने कृष्णपाल गुर्जर को बधाई दी। हरियाणा कांग्रेस प्रवक्ता विकास चौधरी ने एक ट्वीट कर कृष्णपाल को बधाई देने हुए लिखा कि फ़रीदाबाद के सांसद @KPGBJP जी को केंद्रीय मंत्री बनने पर बहुत बहुत बधाई।फ़रीदाबाद की जनता ने आप पर विश्वास व्यक्त किया है में आशा करता हूँ उस विश्वास पर आप खरे उतरने का काम करेंगे और फ़रीदाबाद के विकास को आप प्राथमिकता देंगे इसी कामना के साथ आपको अनेक शुभकामनायें।
पढ़ें ट्वीट
फ़रीदाबाद के सांसद @KPGBJP जी को केंद्रीय मंत्री बनने पर बहुत बहुत बधाई।फ़रीदाबाद की जनता ने आप पर विश्वास व्यक्त किया है में आशा करता हूँ उस विश्वास पर आप खरे उतरने का काम करेंगे और फ़रीदाबाद के विकास को आप प्राथमिकता देंगे इसी कामना के साथ आपको अनेक शुभकामनायें।— Vikas Chaudhary (@_Vikaschaudhary) May 30, 2019
Post A Comment:
0 comments: