Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

ईवीएम पर सवाल उठाने वाले विपक्षियों को भाजपा नेता विजय बैसला ने दिखाया आइना

Vijay-Baisla-Faridabad-BJP
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)
Vijay-Baisla-Faridabad-BJP

नई दिल्ली/ फरीदाबाद: देश के कई दलों के लोग ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं। ऐसे दलों के नेताओं को फरीदाबाद के भाजपा नेता विजय बैसला ने आइना दिखाया है। विजय बैसला ने ऐसे नेताओं से सवाल करते हुए कहा कि EVM पर विलाप कर रहे विपक्षी नेताओं को मोदी सरकार पर आरोप लगाने से पहले तथ्य जाँच लेने चाहिए। विजय बैसला का विपक्षी नेताओं से सवाल है कि  MP में -29, बंगाल-42, राजस्थान-25, छत्तीसगढ़-11, दिल्ली-7, केरल-20, AP-तेलंगाना-42, पंजाब-13, कर्नाटक : 28, उड़ीसा-21, तमिलनाडु-39 यहाँ कुल 277 सीटे है किसी भी राज्य मे BJP की सरकार नही,तो EVM कौन बदल रहा हे..?

विजय बैसला ने कहा कि कुछ लोग उत्तर प्रदेश और बिहार की सरकारों को बदनाम करने की एक बड़ी चाल चल रहे हैं और इन्ही दो राज्यों में ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं। विजय ने कहा कि अगर ईवीएम बदली जा सकती है तो 277 सीटों पर विपक्ष कुछ भी कर सकता है जहाँ भाजपा की सरकार नहीं है। उन्होंने कहा कि जो लोग ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं, बदलने की बात कर रहे हैं। वो संभवतः कल होने वाली अपनी हार की जिम्मेदार ईवीएम को ठहराना चाहते हैं। विजय बैसला ने कहा कि देश के लगभग 20 दलों के लोग कल चुनाव आयोग के पास गए थे। विपक्ष की मांग 100% वी वी पेट पर्चियों मिलाए।  सोची समझी रणनीति का हिस्सा है ऐसा करने पर चुनांव परिणाम  कई दिन बाद आ सकते हैं। वोटों की गिनती में कई लग जायेंगे  इसी बीच विपक्ष अराजकता का माहौल देश मे पैदा कर के दंगे फसाद करवा देगा और मोदी से इस्तीफा मांगेगा । विजय बैसला ने कहा कि भला हो सुप्रीम कोर्ट/चुनांव आयोग का जिन्होंने यह मांग नही मानी वरना इनकी एक बड़ी चल कामयाब हो जाती। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: