फरीदाबाद: लगभग पांच साल बाहर रहे और कई पार्टियों से होकर फिर कांग्रेस में आये अवतार भड़ाना ने अनाड़ी खिलाड़ियों को अपने टीम में लगाया। अब परिणाम देख वो सोंच रहे होंगे कि आखिर ये क्या हो गया। भाजपा की बात करें तो भाजपा के पास कई ऐसे युवा एवं अन्य नेता थे जो दिल से भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर का साथ दे रहे थे। कोई जमीन पर पसीना बहा रहा था तो कोई सोशल मीडिया के माध्यम से विपक्षियों को लपेट रहा था। गुर्जर की इस बार और ज्यादा मतों से जीत हो रही है। उनके पारिवारिक सदस्य विजय बैसला का इस जीत में ख़ास योगदान है।
विजय बैसला ने अपने हिसाब से सोशल मीडिया को मैनेज किया। ये चुनाव पूरी तरह से सोशल मीडिया पर लड़ा गया। शहर में बहुत कम होर्डिंग बैनर दिखे। सोशल मीडिया पर ही फोटो वीडियो पोस्ट किये गए। कुछ नेताओं को आइना भी दिखाया गया। उनके बड़बोलेपन का उन्हें जबाब दिया गया। विजय ने ठीक वैसे बैटिंग की जैसे वो क्रिकेट के मैदान पर करते हैं और उस बैटिंग का नतीजा है कि भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर इस समय 8 लाख 25 हजार से ज्यादा वोट पा चुके हैं। कुछ लोग ये जानकर हैरान हो जायेंगे कि केपी गुर्जर के लिए विजय बैसला चुनावों के समय ही नहीं, 2014 की जीत के बाद से ही सोशल मीडिया को इस चुनाव के लिए मैनेज करना शुरू कर दिया था और अगले चुनाव के लिए भी कल से तैयारी शुरू हो जाएगी।
इतनी दूर तक शायद ही किसी प्रत्याशी या उसके समर्थक की निगाह पहुँच सके। कांग्रेस के अवतार भड़ाना को अब तक लगभग 2 लाख 31 हजार वोट मिली हैं। शहर में आंधी तूफ़ान भी आ गया है। कहीं कहीं हल्की बारिश भी हो रही है और इस दौरान भाजपा का जश्न भी जारी है।
Post A Comment:
0 comments: