Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

विद्रोही ने भाजपा को दी जीत की बधाई, कहा न सुधरी कांग्रेस तो और बुरा होगा हाल

Ved-Prakash-Vidrohi-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

24 मई 2019 : स्वयं सेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने लोकसभा चुनावों में मोदी-भाजपा की शानदार जीत पर भाजपा-संघ के सभी नेताओ, कार्यकर्ताओ व् विजयी उम्मीदवारों को हार्दिक बधाई व् शुभकामनाये दी।  विद्रोही ने कहा कांग्रेस अपेक्षा के अनुसार प्रदर्शन करने में पूरी तरह विफल रही1 कांग्रेस नेत्रत्तव को अपनी बुरी हार पर गंभीरता व ईमानदारी से आत्ममंथन करने की जरुरत है, वही हार की जबाबदेही तय करके कड़े फैसले भी लेने होंगे।  भाजपा के पक्ष में आये जनादेश से यह तो स्पष्ट है क़ि मोदीजी के पक्ष में अंदर करेंट था जिसे कोंग्रेसी भांपने में असमर्थ रहे।  जिन-जिन राज्यों में कांग्रेस-भाजपा के बिच सीधी टक्कर थी उनमे पंजाब को छोड़कर कांग्रेस हर राज्य में भाजपा को कही भी कड़ी टक्कर नहीं दे सकी, जो कांग्रेस के लिए बड़ी चिंता का विषय है। 

 विद्रोही ने कहा चुनाव परिणामो को देखकर मीडिया क़ि इस बात क़ि पुष्टि होती है क़ि कोंग्रेसी कही भी मिलकर व एकजुटता से चुनाव नहीं लड़ रहे थे और वे क्या तो चुनावों में उदासीन थे या एक दूसरे क़ि टांग खिचाई कर रहे थे।  दोनों ही स्थिति कांग्रेस के लिए चिंताजनक है1 विद्रोही ने कहा हरियाणा में कांग्रेस जिस तरह भारी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा उसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार है1 यह जानते हुए भी क़ि भाजपा सत्ता के बल पर विगत चार वर्षो से जातिय ध्रुवीकरण क़ि राजनीति कर रही है, उसे रोकने के लिए कांग्रेस ने एक भी सार्थक प्रयास करना तो दूर आपस में लड़कर भाजपा क़ि ही मदद की।  यदि कांग्रेस नेत्रत्तव समय रहते प्रदेश संगठन में सार्थक बदलाव करता और जाट-गैर जाट में संतुलन की राजनीति करता तो भाजपा को जातिय ध्रुवीकरण करने का मौका ही नहीं मिलता1 विद्रोही ने कहा लोकसभा चुनाव की करारी हार से सबक लेकर अब भी देश-प्रदेश में कांग्रेस ने तत्काल करेक्टिव कदम नहीं उठाये तो कांग्रेस की स्थिती भविष्य में और भी खराब होगी विद्रोही ने भाजपा को उसकी शानदार जीत पर बधाई देते हुए आशा व्यक्त की वे बदले की राजनीति को ही आगे बढ़ाने की बजाय जनभावनाओं के अनुरूप सार्थक व रचानात्मक कदम आम आदमी के हित में उठाएगी। 

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Haryana News

Post A Comment:

0 comments: