25 मई 2019 : स्वयंसेवी संस्था ग्रामीण भारत के अध्यक्ष वेदप्रकाश विद्रोही ने लोकसभा चुनाव 2019 में भाजपा को मिली शानदार जीत के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदीजी, भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं को हार्दिक बधाई देते हुए हरियाणा की सभी दस लोकसभा सीटे जीतने पर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर को भी बधाई दी। विद्रोही ने कहा कि हरियाणा में सभी दस सीटे 1977 में जनता पार्टी, 1984 में कांग्रेस ने व अब 2019 में भाजपा ने जीती है जो बहुत बड़ी उपलब्धि है। इसके लिए हरियाणा भाजपा के सभी नेता व कार्यकर्ता निश्चित रूप से बधाई के पात्र है। हरियाणा में रोहतक लोकसभा सीट को छोडक़र कहीं भी कांग्रेस भाजपा को टक्कर देते हुए नही दिखाई दी और एक तरह से हर लोकसभा क्षेत्र में भाजपा एकतरफा ढंग से जीती। विद्रोही ने कहा कि रोहतक सीट से कांग्रेस उम्मीदवार दीपेन्द्र हुड्डा मामूली मतों से चुनाव हार गए, लेकिन जिस मजबूती से उन्होंने चुनाव लडक़र भाजपा को छकाया, उससे वे हारकर भी जनता को दिल जीतने में कामयाब रहे। दीपेन्द्र हुड्डा की हार का मुख्य कारण कोसली विधानसभा क्षेत्र रहा जहां से वे लगभग 75 हजार वोटों से हारे। आश्चर्य की बात है कि कोसली क्षेत्र में भारी विकास कार्य करने व लगातार जनता के सुख-दुख में शामिल होने के बाद भी कोसली की जनता ने उन्हे वह प्यार नही दिया जिसके वे हकदार थे।
विद्रोही ने कहा कि रोहतक लोकसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार अरविंद शर्मा की जीत का मुख्य कारण उनके चुनाव के मुख्य संचालक रेवाड़ी निवासी व प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष अरविंद यादव का शानदार चुनाव संचालन व भाजपा नेताओं-कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर समवन्य बनाना भी रहा। विद्रोही ने कहा कि हरियाणा में मिली अपार सफलता से भाजपा को आत्ममुग्ध होने की बजाय जनभावनाओं के अनुरूप सभी को साथ लेकर पारदर्शिता, ईमानदारी से समान विकास कार्य करने की जरूरत है। वहीं कांग्रेस को इस करारी हार से सबक लेकर निजी हितों से ऊपर उठकर अपना आत्मविश्लेषण करके बेहतर रणनीति व कांग्रेस नेताओं-कार्यकर्ताओं के बीच बेहतर समवन्य बनाकर मिलकर काम करने की जरूरत है। विद्रोही ने कहा कि हरियाणा में भाजपा ने 79 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त ली है, वहीं कांग्रेस को केवल 10 विधानसभा क्षेत्र बरौदा, खरखौदा, किलोई-गढ़ी सांपला, महम, बेरी, बादली, झज्जर, नूंह, पुन्हाना व फिरोजपुर झिरका में बढ़त 7 मिली है तो वहीं जजपा को केवल एक क्षेत्र नारनौंद में बढ़त मिली है।
Post A Comment:
0 comments: