फरीदाबाद, 05 मई। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा है कि नरेंद्र मोदी ऐसे पहले प्रधानमंत्री है, जिन्होंने विश्व में भारत का गौरव बढ़ाने का काम किया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने जिस प्रकार से आतंकवाद के खिलाफ कड़े फैसले लेकर सर्जिकल, एयर स्ट्राईकों को अंजाम दिया, उससे पूरे विश्व में यह संदेश गया कि अब भारत आतंकवाद सहन नहीं करेगा। उन्होंने विपक्षियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उनके पास विकास को कोई विजन नहीं बल्कि केवल मोदी हटाना उनका उद्देश्य है परंतु आज मोदी देश की जरुरत है क्योंकि पिछले पांच सालों में भारत ने मजबूती हासिल की है, उससे आज हर भारतीय का सीना चौड़ा होता है इसलिए आज हर वर्ग फिर से मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प ले चुका है। रावत रविवार को गढवाल सभा द्वारा एन.एच.-3 स्थित बौद्ध विहार पार्क में आयोजित विजय संकल्प सभा में बतौर मुख्यातिथि उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर बडखल की विधायक श्रीमती सीमा त्रिखा, चेयरमैन अजय गौड़, जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा, महापौर सुमन बाला, प्रदेश उपाध्यक्ष रेनू भाटिया आदि मुख्य रुप से मौजूद थे। सभा में पहुुंचने पर विधायक सीमा त्रिखा, गढ़वाल सभा के अध्यक्ष देव सिंह गोसांई व उनके सहयोगियों ने उनका स्मृति चिन्ह भेंट कर व बड़ी माला से उनका जोरदार स्वागत किया। रावत ने कहा कि गढ़वाल समाज के लोग मेहनत कैसे होते हैं और जिनके लिए यह मेहनत करते हैं वह आदमी अवश्य विजय होता है। उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि फरीदाबाद आने पर आज जिस प्रकार उन्हें बेहतर सडक़ें व साफ-सफाई नजर आई, उससे लगता है कि यहां के सांसद कृष्णपाल गुर्जर ने पांच सालों तक इस क्षेत्र का समुचित विकास करवाकर अपने जनप्रतिनिधि होने का पूरा दायित्व निभाया है। श्री रावत ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आजादी के बाद देश की सत्ता में सबसे ज्यादा राज करने वाली कांग्रेस को चुनावों के मद्देनजर गरीबों को गुमराह करने के उद्देश्य से न्याय योजना का लालच देने का काम कर रही है, जबकि सच्चाई यह है कि कांग्रेस ने गरीबों का कभी भला नहीं किया, अगर भला किया होता तो देश से गरीबी का अंत हो चुका होता।
उन्होंने कहा कि अगर गरीबों के हितों की किसी ने परवाह की है तो वह है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जिन्होंने पांच सालों में गरीब परिवारों के लिए अनेकों योजनाएं चलाई है, आज उनका लाभ पाकर गरीब वास्तव में लाभान्वित हो रहा है और उनके जीवनस्तर में सुधार हो रहा है। उन्होंने मंच के माध्यम से उपस्थितजनों से अपील की कि अगर वह देश को मजबूत व समृद्ध करना चाहते है तो आगामी 12 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करके नरेंद्र मोदी को पुन: सत्तासीन करें ताकि भारत को मजबूती व उन्नति के शिखर पर पहुंचाया जा सके। जनसभा में विधायक सीमा त्रिखा ने बडखल पधारने पर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का आभार जताते हुए उन्हें विश्वास दिलाया कि फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र की 9 विधानसभाओं में से बडखल क्षेत्र से सबसे ज्यादा वोट भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को मिलेंगे और श्री गुर्जर 2014 से भी ज्यादा रिकार्ड मतों से विजयी होकर देश में टॉप 5 में पहुंचने का काम करंगे क्योंकि क्षेत्र की जनता भली भांति जानती है, जो विकास पांच सालों में हुआ है, उतना विकास 50 सालों में भी नहीं हुआ। इस मौके पर कर्मबीर बैंसला, ओमप्रकाश गौड़, सुनीता नेगी, हरेंद्र शर्मा, टी.आर. डोबरियाल, ओमप्रकाश भट्ट, भवानी शर्मा, लोकेंद्र बिष्ट सहित अनेकों गणमान्य लोग मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: