नई दिल्ली: एक पुरानी कहावत है सांड पागल हो जाता है तो किसी को नहीं छोड़ता सामने जो भी हो और एक कहावत सच भी होती देखी जाती है। देश में हर साल कई ऐसी मौतें होती हैं जिनका कारण आवारा पशु होने हैं। ये तो कहावत है अब आते हैं कल होने वाली मतगणना पर जिसे लेकर कुछ नेता ऐसे बौखलाए हुए हैं कि अब वो सुप्रीम कोर्ट पर भी सवाल उठाने लगे हैं। भाजपा से कांग्रेस में गए उदित राज ने विवादित टिप्पड़ी की है। कांग्रेसी नेता उदित राज ने देश की सर्वोच्च अदालत पर विवादित टिप्पणी करते हुए ट्वीट किया और लिखा कि सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं चाहता की वीवीपैट की सारी पर्चियों को गिना जाए। क्या वह भी धांधली में शामिल है। चुनावी प्रक्रिया में जब लगभग तीन महीने से सारा सरकारी काम मंद पड़ा हुआ है तो गिनती में दो-तीन दिन लग जाएं तो क्या फर्क पड़ता है
यही नहीं एक और कांग्रेस नेता राशिद अल्वी तो यहाँ तक कह रहे हैं कि अगर नतीजे BJP के पक्ष में रहें तो देश के लोग सड़कों पर उतर जाएँ। कुछ नेताओं की ग़ैरज़िम्मेदाराना रवैये की इंतहा बढ़ती जा रही है। ऊपर एक कहावत को याद कर लें।सप्रीम कोर्ट क्यों नहीं चाहता की VVPAT की सारी पर्चियों को गिना जाए क्या वो भी धाँधली में शामिल है।चुनावी प्रक्रिया में जब लगभग तीन महीने से सारे सरकारी काम मंद पड़ा हुआ है तो गिनती में दो- तीन दिन लग जाए तो क्या फ़र्क़ पड़ता है @priyankagandhi @INCDelhi @RahulGandhi @PTI_News— Dr. Udit Raj, MP (@Dr_Uditraj) May 22, 2019
उदित राज की बात करें तो ये पूरी तरह बौखलाए दिख रहे हैं। इसके पहले इन्होने ट्वीट किया कि BJP को जहां-जहां EVM बदलनी थी बदल ली होगी इसीलिए तो चुनाव सात चरणों मे कराया गया।
और आप की कोई नहीं सुनेगा चिल्लाते रहिए,
लिखने से कुछ नहीं होगा, रोड पर आना पड़ेगा।
अगर देश को इन अंग्रेजो के गुलामों से बचाना है तो आन्दोलन करना पड़ेगा साहब
चुनाव आयोग बिक चुका है
एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद से ही ये तिलमिलाए हुए हैं। ये देश की जनता को अनपढ़ बता चुके हैं और हाल में इन्होने एक ट्वीट किया था जिसमे लिखा था कि केरल में भाजपा आज तक 1 भी सीट नही जीत पाई, जानते हैं क्यों ?
क्योंकि वहां के लोग शिक्षित हैं, अंधभक्त नही,
इनके इस ट्वीट पर भी बवाल मचा था।
Post A Comment:
0 comments: