Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

केबल कार से जा सकेंगे अब ऊधमपुर से पटनीटॉप

Cable car to Patnitop set for launch next month
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पटनीटाप जाने वाले पर्यटकों के लिए बहुत अच्छी खबर आ रही है। दिल्ली की तरफ से जाने वाले पर्यटक अधिकतर ऊधमपुर होकर पटनीटाप जाते हैं और कुछ लोग निजी वाहन में तो कुछ बस से जाते हैं। ऊधमपुर से पटनीटाप लगभग 46 किलोमीटर है और पहाड़ी रास्ता होने के कारण काफी समय लग जाता है लेकिन अब ऊधमपुर से पटनीटॉप फटाफट पहुँच सकेंगे क्यू कि अगले महीने  केबल कार सुविधा लांच हो जाएगी। ये प्रौद्योगिकी फ्रांस से आयात की गई थी। जिस पर लगभग दो साल से काम चल रहा था। 

 प्रोजेक्ट हेड डॉ वकार यूसुफ का कहना है कि अप्रैल 2017 में रोप-वे पर काम शुरू हुआ था जो अब पूरा हो चुका है और अगले महीने इसे लांच कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस परियोजना के लिए एक भी पेड़ नहीं काटा गया है। इसमें आठ टावर बनाये गए हैं और एक टॉवर तो एशिया का सबसे ऊंचा टॉवर है जिसकी ऊंचाई 55 मीटर है। इसमें 18 केबिन होंगे और हर केबिन में आठ लोग बैठ सकेंगे। ये सेवा पटनीटॉप के सबसे ऊंचे करला तक जाएगी। ये सुविधा 15 जून तक शुरू हो सकती है।
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

India News

Post A Comment:

0 comments: