फरीदाबाद: लोकसभा चुनावों को लेकर 7 मई को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना ने लिए वोट मांगने पहुँच रही हैं वहीं भाजपा भी इस दिन एक बड़ी रैली का आयोजन कर सकती है। भाजपा के सूत्रों की बात करें तो इस दिन भाजपा के स्टार प्रचारकों में से एक यूपी के सीएम आदित्यनाथ योगी फरीदाबाद पहुँच सकते है और कृष्णपाल गुर्जर के लिए वोट मांग सकते हैं। सूत्रों द्वारा जानकारी मिल रही है कि 10 मई को प्रचार का अंतिम दिन है और इस वजह से भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की फरीदाबाद रैली लगभग स्थगित की जा चुकी है। अब 7 मई को योगी की रैली का प्लान बनाया जा रहा है। 10 मई को भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के दर्जनों प्रोग्राम पहले से तय है और अगर उस दिन रैली होती और गुर्जर तय कार्यक्रमों ने न पहुँच पाते तो कार्यक्रम के आयोजन नाराज हो सकते थे इसलिए शायद अमित शाह की रैली का कार्यक्रम स्थगित कर दिया जाये।
अब योगी फरीदाबाद का मोर्चा संभाल सकते हैं। एक अनुमान के मुताबिक़ फरीदाबाद में लगभग दो लाख वोट पूर्वांचल के हैं और योगी के आने से भाजपा को बड़ा फायदा मिल सकता है। पूर्वांचल के लोग फरीदाबाद की कई शहरी विधानसभा सीटों पर भारी तायदाद में हैं तो पलवल में भी हैं ऐसे में भाजपा यहाँ योगी की रैली करवाना चाहती है और हो सकता है 7 मई को योगी फरीदाबाद में एक बड़ी रैली को सम्बोधित करें।
Post A Comment:
0 comments: