नई दिल्ली: देश के लगभग चार राज्यों में खलबली मची हुई है। राजस्थान, मध्य प्रदेश, कर्नाटक, पच्छिम बंगाल में सत्तापक्ष के तमाम विधायकों की नजर भाजपा पर है। पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को 24 घंटे के अंदर दूसरा झटका लगा है। 50 पार्षदों और तीन विधायकों के बाद एक टीएमसी के एक और विधायक भाजपा में शामिल हो गए। उनके साथ टीएमसी युवा विंग के अध्यक्ष भी भाजपा में शामिल हुए हैं।
बीजेपी में शामिल होने वाले मुनीरुल वीरभूमि जिले के लबपुर विधानसभा से टीएमसी के विधायक हैं। उन्हें बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पार्टी में शामिल कराया। कैलाश विजयवर्गीय ने टीएमसी विधायक का स्वागत करते हुए लिखा है भाजपा में आप सभी का स्वागत है !!!
#TMC के अंदर की घुटन से परेशान वीरभूमि जिले की लवपुर सीट से MLA श्री मनिरुल इस्लाम जी और उनके साथ तृणमूल के वीरभूमि के युवा विंग के अध्यक्ष जगाधर हज़रा जी, जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद आसिफ इक़बाल जी और युवा नेता निमई दास जी ने आज #BJP की सदस्यता ली!
भाजपा में आप सभी का स्वागत है !!!#TMC के अंदर की घुटन से परेशान वीरभूमि जिले की लवपुर सीट से MLA श्री मनिरुल इस्लाम जी और उनके साथ तृणमूल के वीरभूमि के युवा विंग के अध्यक्ष जगाधर हज़रा जी, जनरल सेक्रेटरी मोहम्मद आसिफ इक़बाल जी और युवा नेता निमई दास जी ने आज #BJP की सदस्यता ली! pic.twitter.com/Qml6Tjbeoi— Kailash Vijayvargiya (@KailashOnline) May 29, 2019
Post A Comment:
0 comments: