फरीदाबाद: पृथला विधानसभा क्षेत्र में भाजपा महामंत्री सोहन पाल सिंह भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के लिए लगातार जोरदार प्रचार कर रहे हैं। सोहन पाल में गाँव फ़िरोज़पुर , अगवानपुर में नुक्कड़ बैठकें कर कृष्णपाल गुर्जर के लिए वोट की अपील की । इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर ने 2014 में जो वायदे जनता से किए थे, उन वायदों को पूरा किया है।
उन्होंने कहा कि भाजपा ने मात्र पांच सालों में करके दिखाए, जिनके बारे में कांग्रेस सरकारों ने 50 सालों में भी नहीं सोचा। यही कारण है कि आज लोग फिर से भाजपा पर अपना विश्वास जताने के लिए तैयार है क्योंकि जनता को पता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सोच भारत को विकसित और मजबूत देश बनाने की है और इस दिशा में उठाए गए उनके कदमों की भी खूब सराहना हो रही है।
उन्होंने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि अगर वह देश की एकता, अखंडता को मजबूत करना चाहते है तो 12 मई को भाजपा के पक्ष में मतदान करके एक बार फिर से नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाएं ताकि हमारा भारत विश्व गुरु बन सके।
सोहन पाल ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर का ग्राफ दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है और 12 मई को जनता अपना वोट देकर ये साबित कर देगी की फरीदाबाद लोकसभा में कृषणपाल ही एक ऐसा नेता जो फरीदाबाद को फिर उसकी पुरानी पहचान दिलवा रहे हैं।
Post A Comment:
0 comments: