Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

पृथला को SP सिंह के रूप में मिला जुझारू नेता, KPG को हराने नानी के घर भागे नेताओं की खुली पोल

Sohan-pal-singh-BJP-Prithla-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद : लोकसभा चुनावों के लिए कल संपन्न हुए मतदान के बाद अब लोकसभा प्रत्याशी और उनके समर्थक गुणा-भाग करने में लगे हैं कि कहाँ से उन्हें कितनी वोट मिल सकती है। कहाँ-कहाँ उन्होंने जनसभा किया था या कहाँ वोट मांगने गए थे और किसने उन्हें वोट देने का वादा किया था और किन ठेकेदारों ने उन्हें कितनी वोटें दिलाने का वादा किया था। इस चुनाव में ठेकेदारों का बोल बाला रहा और कई ठेकेदारों ने अपने प्रत्याशियों को जमकर उल्लू भी बनाया। प्रत्याशियों को ऐसे सपने दिखाए कि 23 मई के बाद भी प्रत्याशी अपनी हार स्वीकार नहीं करेंगे अगर हार हो गई तो कोई ईवीएम पर हार का ठीकरा फोड़ेगा तो कोई चुनाव आयोग पर सवाल उठाया था जबकि सच ये है कि कमी ठेकेदारों की है। 

फरीदाबाद में भाजपा की बात करें तो इस बार भाजपा के लिए युवाओं ने जमकर बैटिंग की। देवेंद्र चौधरी, विजय बैसला, उत्कर्ष चौधरी, सोहन पाल सिंह,कविंद्र चौधरी, अमित भड़ाना, सुबोध महाशय, हरेंद्र  जनौली सहित कई ऐसे युवा नेता हैं जिन्होंने जमकर पसीना बहाया। दीपक चौधरी तो भाजपा के हैं भी नहीं लेकिन फिर भी केपी गुर्जर के लिए जमकर बैटिंग की। 


आज बात करते हैं युवा भाजपा नेता एवं भाजपा महामंत्री सोहन पाल सिंह की। आप सबने उन्हें एक दो दिन नहीं जबसे चुनावों की तारीखों का एलान हुआ तभी से प्रचार करते हुए देखा होगा। 43 डिग्री तापमान ने कई नेताओं का रास्ता रोक दिया लेकिन सोहन पाल मैदान में जुटे रहे और पृथला विधानसभा क्षेत्र में उनके जैसे पसीना बहाते हुए कोई नेता नहीं दिखा। सच कड़वा होता है लेकिन सच यही है। क्षेत्र के कई अन्य नेताओं ने भी प्रचार किया था लेकिन उतना नहीं जितना सोहन पाल ने किया। हरियाणा अब तक के पास सोहन पाल हर रोज प्रचार की तस्वीरें भेजते थे लेकिन चुनावों में व्यस्त  होने के कारण मैं हर रोज उनकी खबर नहीं लगा पाता था। सोहन पाल ने लगभग 40 गांवों में किये गए प्रचार की तस्वीरें भेजी और उनकी खबरें लाखों लोगों ने पढ़ीं और उनकी खबरें पसंद भी की गईं। लोग सोंचेंगे कि ऐसा जानबूझकर लिखा जा रहा है ऐसे लोग इस तरह का कोई स्क्रीन शाट पोर्ट करें पृथला का जिसमे लगभग 400 शेयर और 50000 से ज्यादा रीच्ड हों, शायद ही कोई ऐसा स्क्रीन शाट पोस्ट कर सके। देखें स्क्रीन शॉट आगे जल्द हम बताएँगे कि भारतीय जनता युवा मोर्चा फरीदाबाद के कई पदाधिकारी कैसे नानी के घर भाग गए लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा के साथ किया बहुत बड़ी गद्दारी 


उनकी कई अन्य खबरें भी खूब पसंद की गईं जिन्हे देखकर लगा कि पृथला को एक अच्छा नेता मिल गया है। फरीदाबाद भाजपा को ऐसे जुझारू और मेहनती नेताओं की जरूरत है जो जमीन पर काम करते हैं चुनावों के समय नानी के घर नहीं चले जाते। आज सोशल मीडिया के एक बड़े नेता के करीबी को कुछ भाजपा नेताओं ने ही आइना दिखाया। नेता के करीबी ने एक ग्रुप में लिखा कि
भाई विपुल गोयल जी ने किया अपना  वादा पूरा
भाई विपुल गोयल जी ने श्री किशनपाल गुर्जर जी से चुनाव में किया वादा पूरा किया। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र को पूरे फ़रीदाबाद लोकसभा में मत प्रतिशत में एक नम्बर पर लाने का वादा किया था।भाई विपुल गोयल ने अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों को चुनाव में ज़्यादा से ज़्यादा मतों के डालने की अपील की। जनता ने उनकी बात का मान रखते हुए पूरे लोकसभा में सबसे ज़्यादा वोट डालें। जो  विधानसभा पिछले चुनाव में सबसे पीछे था इस बार सबसे आगे हैं। इसके लिये मैं विधानसभा के सभी लोगों का अपने भाजपा मण्डल के सभी सदस्यों, अध्यक्ष श्री गोपाल शर्मा जी,कैबिनेट मंत्री भाई विपुल गोयल जी एवं लोकसभा सांसद एवं मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर जी की तरफ़ से आभार व्यक्त करता हूँ
कुलदीप सिंघल
मीडिया प्रभार
फ़रीदाबाद विधानसभा
मंडल अध्यक्ष श्री प्रवीण चौधरी जी
महामंत्री मनीष राघव

इस पोस्ट के बाद एक भाजपा नेता ने लिखा कि,, कुछ लोग नानी के घर से वापस आ गये, इसके बाद ग्रुप में बहस शुरू हो गई तो भाजपा नेता ने सच में नानी के घर गए नेता और उनके समर्थकों को आइना दिखा दिया और एक स्क्रीन शाट पोस्ट किया जिसमे विपुल गोयल की जय-जयकार करने वाले उनके करीबी और जिसने ऊपर लिखी पोस्ट में लिखा है कि कृष्णपाल गुर्जर के साथ किया वादा निभाया, स्क्रीन शॉट से लोग हैरान रह गए क्यू कि विपुल गोयल का ये करीबी चुनाव से ठीक एक दिन पहले अवतार भड़ाना को विजयी बनाने की अपील कर रहा था और कांग्रेस के हाँथ के पंजे पर वोट देने की अपील कर रहा था। इस तरह नानी के घर जाने वालों की खुल गई पोल, देखें ये स्क्रीन शाट

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: