नई दिल्ली: प्रधानमंत्री बनने के लिए कांग्रेस अध्यक्ष पंडित राहुल गांधी ने 2019 लोकसभा चुनावों में अपने हिसाब से काफी अच्छे स्टार प्रचारक मैदान में उतारे हैं। कांग्रेस के घोषणापत्र के बाद से कांग्रेस को बहुत कुछ कहा जा रहा है। अब फिर कांग्रेस घोर रही है। मध्य प्रदेश की भोपाल लोकसभा सीट से कांग्रेस ने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को मैदान में उतारा है जिन पर आरोप लगे थे कि हिन्दू आतंकवाद का नाम उन्होंने ही पैदा किया था। अब पंडित राहुल गांधी के स्टार प्रचारक सीपीएम नेता सीताराम येचुरी ने रामायण और महाभारत भी हिंसा के उदाहरणों से भरे हुए हैं।
सीताराम येचुरी ने हिंदू और हिंसा को लेकर अपनी राय रखी। भाजपा प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा के उस बयान का जिसमें उन्होंने कहा था कि हिंदू हिंसा में विश्वास नहीं करता का जिक्र करते हुए येचुरी ने कहा कि कई राजाओं और रियासतों ने लड़ाई लड़ी है। यहां तक कि रामायण और महाभारत भी हिंसा के उदाहरणों से भरे हुए हैं।
येचुरी दिग्विजय सिंह के लिए प्रचार करने गए थे इसलिए कांग्रेस घिर रही है और पंडित राहुल गांधी पर सवाल उठाये जा रहे हैं /
येचुरी के इस बयान के बाद कुमार विश्वाश ने लिखा है कि अपनी वैचारिकी की तरह,हे प्रचुर-कुपढ येचुरी जी,23 मई के बाद अपने पराजय-कुल के अन्य रुदाली-साथियों के साथ जब रो-पीट कर निबट लें तो मेरे पास पधारें, रामकथा सुनने ! पुण्य नहीं तो कम से कम दृष्टि का पूर्वाग्रह-शापित मोतियाबिंद तो दूर होगा ! कभी यही शंका किसी और धर्म के ग्रंथ पर की ?
बहुत सही कहा सर जी आप ने😊और किसी धर्म का नाम आते ही साँप सूंघ जाता है इन तथाकथित सेकूलर ब्रिगेड को..हिन्दू धर्म को इन लोगो ने खिलौने की तरह इस्तेभाल किया है कैरियर और पैसे के लिए। 23 मई के बाद असलियत समझ जायेंगे नये हिन्दुस्तान की😂😂😂
— Roy Avinesh(CHOWKIDAR) (@RoyAvinesh) May 3, 2019
Post A Comment:
0 comments: