Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

शत्रुहन सिन्हा, अवतार भड़ाना सहित 76 दलबदलू, अधिकतर दलबदलुओं को जनता ने नकार दिया

Shatruhan-Sinha-Avtar-Bhadana-news
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: जो अपनी पार्टी का नहीं हुआ वो जनता का क्या होगा, देश ने ये कहते हुए इस बार के लोकसभा चुनावों में कई दल बदलू नेताओं को उनकी औकात बता दी। हरियाणा अब तक की जानकारी के मुताबिक़ इस बार देश में 76 दलबदलू मैदान में उतरे थे और अधिकतर दलबदलू बुरी तरह हार गए।  भाजपा छोड़ कांग्रेस में पहुंचे शत्रुघ्न  सिन्हा, अवतार सिंह भड़ाना, सावित्री बाई फुले जैसे कई नेताओं को  करारी शिकस्त मिली है।

 पटनासाहिब लोकसभा सीट पर शत्रुहन सिन्हा का  मुकाबला वरिष्ठ भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद से था और शत्रुहन सिन्हा को  दो लाख 83 हजार मतों से हार मिली जबकि अवतार भड़ाना रिकार्ड मतों से हारे। भाजपा छोड़ कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद झारखंड की धनबाद सीट पर चुनाव लड़ रहे थे। वह भाजपा के पशुपतिनाथ सिंह से साढ़े चार लाख से अधिक वोटों से हारे तो  भगुवा दल छोड़कर सपा में पहुंचे रामचरित्र निषाद को भी हार का सामना करना पड़ा। मिर्जापुर से चुनाव मैदान में उतरे निषाद को एनडीए प्रत्याशी अनुप्रिया पटेल से हार मिली है।  शत्रुहन सिन्हा का कहना है कि कोई लफड़ा या गड़बड़झाला किया गया है। हार मानने के लिए तैयार नहीं हैं और कोई न कोई बहाना खोज रहे हैं। ठीक इसी तरह कई और नेता हैं जो कह रहे हैं कुछ गड़बड़  किया गया है। ऐसे नेताओं को दिल्ली के पूर्व मंत्री का ये ट्वीट जरूर पढ़ना चाहिए। पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ने लिखा है कि इस लोकसभा चुनाव में 4000 से ज्यादा असेम्बली क्षेत्रों में 20625 VVPAT मशीनों और EVM का मिलान किया गया

पूरे देश मे एक भी वोट की गिनती गलत नहीं निकली

अब कोई आपसे बोले कि EVM में गड़बड़ थी तो उसको  चुल्लू भर पानी जरूर दे देना
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: