फरीदाबाद: हरियाणा की पूर्व गृह और शिक्षा मंत्री शारदा रानी का आज निधन हो गया जिनका अंतिम संस्कार दोपहर सेक्टर 8 में किया गया। अखिल भारतीय महिला कांग्रेस महासचिव व पूर्व विधायक बल्लबगढ़ शारदा राठौर ने कहा कि पूर्व केबिनेट मंत्री का निधन एक दुखद घटना है।उनके निधन से हरियाणा की राजनीति में एक कर्मठ और संघर्षशील नेता की कमी हुई है ।उन्होंने अपने जीवन में हरियाणा प्रदेश के लाखों लोगों का भला किया। उनका जाना मेरे लिए एक व्यक्तिगत क्षति है । उनका राजनीतिक जीवन मेरे लिए हमेशा आदर्श रहा है । उन्हें एक दबंग और जुझारू नेत्री के रूप में हमेशा याद किया जाएगा।
आपको बता दें कि शारदा रानी चौधरी बंसीलाल और चौधरी भजनलाल के मंत्रिमंडल में कैबिनेट स्तर की मंत्री रह चुकीं हैं। इसके अलावा वे बल्लभगढ़ से 1967, 1972 और 1982 में विधायक भी थीं। शारदा रानी अपने पीछे तीन पुत्रों का भरा पूरा परिवार छोड़ गई हैं। उनके बड़े पुत्र रविंदर और मंझले एडवोकेट नरेंद्र फरीदाबाद रहते हैं और छोटे पुत्र सतेंद्र सिंह अमेरिका रहते हैं।
Post A Comment:
0 comments: