गुरुग्राम: देहव्यापार करने वाली 06 युवतियों व 18 युवकों सहित कुल 24 आरोपियों को अपत्तिजनक स्थिति में गुरुग्राम पुलिस की दुर्गाशक्ति महिला रैपिङ एक्शन फोर्स व थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया है।
कल दिनांक 25.04.2019 को दुर्गाशक्ति महिला रैपिङ एक्शन फोर्स में तैनात महिला निरीक्षक राजबाला को अपने गुप्त सुत्रों के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि मकान नं. ए-160, सुशान्त लोक, सैक्टर-57, फेस-3, गुरुग्राम को राजीव यादव नाम के व्यक्ति ने किराए पर लिया हुआ है जो कि वहां पर देहव्यापार का धंधा करता है। गुरमीत सिंह नाम का व्यक्ति यहां पर लङकिया लाता है तथा देहव्यापार करने के लिए हरीश नाम का व्यक्ति ग्राहक (पुरूष) लेकर आता है तथा यह अनैतिक काम करवाते है। देहव्यापार के इस अड्डे पर भोजराज नाम का एक व्यक्ति चौकीदारी करता है।
▪ उक्त सूचना पर महिला निरीक्षक राजबाला ने तत्परता से कानून की औपचारिकताओं को पूरा करते हुए व थाना सैक्टर-56, गुरुग्राम की पुलिस टीम को साथ लेकर रेङिग पुलिस टीम बनाई व बिना किसी देरी के बताए गए उक्त स्थान नं. ए-160, सुशान्त लोक, सैक्टर-57, फेस-3, गुरुग्राम पर पुलिस रेङिग टीम सहित पहुंचकर रेङ की व 06 य़ुवतियों सहित निम्नलिखित 18 युवकों/आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल कीः-
*1. भोजराज पुत्र लाल प्रसाद निवासी गाँव धबई, जिला कईलाली, नेपाल। (चौकीदार)*
*2. विरेन्द्र पुत्र हरिशी निवासी मकान नं. 1372, सैक्टर-17, फरीदाबाद।*
*3. दिनेश कुमार पुत्र औमप्रकाश गर्ग निवासी मकान नं. 54, सैनिक विहार, प्रितमपुरा, दिल्ली।*
*4. विपिन अग्रवाल पुत्र घनश्यामदास निवासी मकान नं. 49, सैनिक विहार, प्रितमपुरा, दिल्ली।*
*5. विकाश अरोङा पुत्र विमल अरोङा निवासी मकान नं. 5044, बी-7, वसन्त कुन्ज, नई दिल्ली।*
*6. अनील कुमार पुत्र रामसिंह निवासी टी.ए.-33, तुगलकाबाद एक्सटैन्शन, नई दिल्ली।*
*7. राज कम्बोज पुत्र आत्मा सिंह निवासी मकान नं. 1004, पामग्रुप हाईट्स, आरडी सिटी, सैक्टर-52, गुरुग्राम।*
*8. राजेश पुत्र वीरभान शर्मा निवासी मकान नं. 12ए/5, डी.एल.एफ. फेस-2, गुरुग्राम।*
*9. संजीव पुत्र सोमप्रकाश निवासी 1077/ए, मारुति विहार, चकरपुर, गुरुग्राम।*
*10 सिद्धार्थ पुत्र उदयराज निवासी मकान नं. 248, अमृतपुरी ईस्ट आफ कैलाश, नई दिल्ली।*
*11. आंशू पंडीता पुत्र अशोक निवासी बी-22, एफ-5, सालीमार गार्डन साहिबाबाद, गाजियाबाद, उत्तर-प्रदेश।*
*12. अभिजीत पुत्र चित्रन्जन शाह निवासी मकान नं. 11 चारु चन्दन पैलेस, ईस्ट कलकता, वैस्ट बंगाल।*
*13. अनुभव वर्मा पुत्र रविकान्त वर्ना निवासी मकान नं. 14 साऊथ सिटी-2, गुरुग्राम।*
*14. आशीष धवन पुत्र गुलशन धवन निवासी मकान नं. 62/2 मिलिया वाटिका, सिटी सैन्टर-48, गुरुग्राम।*
*15. गौतम पुत्र श्री भगवान निवासी मकान नं. सी-4/159 सुलतानपुरी, दिल्ली।*
*16. सुदर्शन हुड्डा पुत्र महावीर सिंह निवासी मकान नं. 212 ब्लोक-सी, मैपल अपार्टमैन्ट, गाजीपुर डेरा बस्सी, साहीबाबाद अतीत, पंजाब।*
*17. विक्रम खासन विशुं पुत्र के.वी.एस. राव निवासी मकान नं. 828, द्वितिय तल, प्रथम फेस, ब्लोक-5 एक्सटैन्सन, एच.बी.आर. बैन्गलौर।*
*18. गुरमित सिंह पुत्र मिथु सिंह निवासी सी-248 नेहरु विहार, नजदीक तीमारपुर, दिल्ली।*
▪ उक्त सभी आरोपियों व 06 युवतियों सहित आपत्तिजनक हालात में पाया जाने व अनैतिक देहव्यापार करने पर सभी आरोपियों (युवको व युवतियों) के खिलाफ थाना सैक्टर-56 में अभियोग संख्या 170 दिनांक 26.05.2019 धारा 3, 4, 5, 7 व 8 Immoral Traffic ( Prevention) Act. 1956 के तहत अंकित किया गया व आरोपियों को अभियोग में नियमानुसार गिरफ्तार किया गया।
■ यह अड्डा यहां पर काफी दिनों से चल रहा था। राजीव यादव जो कि मूल रुप से जिला महेंद्रगढ़ का रहने वाला है ने यह आलीशान मकान इसी धंधे को चलाने के लिए किराए पर लिया हुआ था। यह मकान कब से इसने लिया हुआ था तथा कितना किराया देता था इस बारे अभी जानकारी प्राप्त नहीं हुई है। राजीव यादव उपरोक्त की गिरफ्तारी के बाद यह सब खुलासे हो जाएंगे।
■ अनैतिक कार्य/देहव्यापार के लिए यह ग्राहकों से किस प्रकार संपर्क करते थे तथा रुपये आदि भी वसूलते थे इस बारे तफ्तीश की जा रही है। ▪ उक्त सभी आरोपियों को आज दिनांक 26.05.2019 को माननीय अदालत के सम्मुख पेश करके न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। अभियोंग अनुसंधानाधीन है।
Post A Comment:
0 comments: