फरीदाबाद: छोटा बच्चा जब हारने लगता है तो गीटी बिखेर देता है। वही हाल कांग्रेस का है और हार देख कांग्रेस के लोग बौखला गए हैं। ये कहना है कि बड़खल की विधायिका सीमा त्रिखा का जिनसे आज मतदान के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना की पत्नी ममता भड़ाना से जोरदार बहस हुई। सीमा त्रिखा ने कहा कि हमारी पार्टी के बूथ के बस्ते फेंक दिए गए। उन्होंने कहा कि मेरी उम्र से बड़ी दया दीदी कुछ बोल रहीं थीं लेकिन मैंने उन्हें कुछ नहीं कहा।
आपको बता दें कि फरीदाबाद की बड़खल विधानसभा क्षेत्र के दो नंबर में अभी कुछ देर पहले मतदान के दौरान हंगामा हुआ था लेकिन उसके पहले दो नंबर में ही एक हंगामा और हुआ था। बड़खल विधानसभा क्षेत्र आने वाले बीएन पब्लिक स्कूल में बने मतदान केंद्र 6 और 7 पर दोपहर को कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच में तकरार हुई । फरीदाबाद में चुनाव के दौरान भाजपा विधायक सीमा त्रिखा और अवतार बढ़ाना के परिवार के बीच जमकर बहस हुई। कांग्रेस भाजपा पर आचार संहिता की धज्जियाँ उड़ाने का आरोप लगा रही है। कांग्रेस का कहना है कि भाजपा के कार्यकर्ता मतदान केंद्र के बहार चुनाव चिन्ह और भगवा पट्टा लेकर बैठे थे जिसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गई है। इसी मामले को लेकर कांग्रेस प्रत्याशी अवतार भड़ाना की पत्नी ममता भड़ाना और विधायिका सीमा त्रिखा में बहस हुई थी।
Post A Comment:
0 comments: