फरीदाबाद: एनआईटी विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नम्बर 8 में भाजपा प्रत्यक्षी चौधरी कृष्णपाल गुर्जेर की टीम उन्हें जिताने के लिए जमकर पसीना बहा रही है। वरिष्ठ भाजपा नेता सतीश फागना (सदस्य निगरानी कमेटी ) ने घर घर जा कर लोगों से वोट माँगे।
फागना ने बताया कि लोगों भाजपा को वोट देना का भरोसा दिलाया और कहा वार्ड में चौधरी कृष्णपाल गुर्जेर ने चौतरफा विकास करवाया है। फागना ने कहा कि एनआईटी विधानसभा क्षेत्र में इस बार भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर को एकतफा वोट मिलेंगे। इस मौके पर चौधरी संदीप विधुडी , संजीव सोम , राकेश खटाना , राजेश भूटीया , राजकुमार , सुरेश चन्द पाठक , शकील , सब्बिर , मदन लाल जांगड़ा जी व वार्ड के सम्मानित लोग साथ थे।
Post A Comment:
0 comments: