नई दिल्ली: 19 मई को 8 राज्यों में 59 लोकसभा सीटों के लिए अंतिम चरण के चुनाव है। इसके बाद 23 मई को मतगणना है और उसके बाद जल्द देश में सरकार बन जाएगी। विपक्षी नेताओं के उम्मीद है कि एनडीए को पूर्ण बहुमत नहीं मिलेगी और कई विपक्षी दल मिलकर सरकार बना लेंगे। विपक्षी दलों में कौन बनेगा प्रधानमंत्री पर सोंच विचार शुरू हो गया है। आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह का एक अजीब फार्मूला वाइरल हो रहा है जिसमे उनका कहना है कि पांच साल में पांच प्रधानमंत्री बनने चाहियें। जिसकी सीटें सबसे ज्यादा आएंगे वो पहले पीएम बने इसके बाद दूसरे नंबर पर जिसकी सीटें रहें दो अगले साल पीएम बने। इसी तरह क्रम वाइज पांच साल में पांच प्रधानमंत्रीं बनें।
संजय सिंह के इस फार्मूले पर लोग आम आदमी पार्टी पर हंस रहे हैं। आम आदमी पार्टी के संस्थापकों में से एक कुमार विश्वाश ने लिखा है कि वैकल्पिक राजनीति के आंदोलनकारी मसीहाओं का मानना है कि पाँच साल में पाँच प्रधानमंत्री बनने चाहिए ! हर साल एक नया पीएम ! पर गठबंधन में तो तीस-चालीस दल हैं, तो हर महीने नया भी ठीक रहेगा ? जय हो लोकतंत्र के नए रक्षकों की !
साप्ताहिक प्रधानमंत्री होना चाहिए । मज़ा तो तब होगा जब राबड़ी और डिम्पल पद ग्रहण करेंगी और मायावती उन्हें सिरे से नकार पायें उससे पहले तृणमूल के गुंडे ममता बनर्जी को ताज पहना देंगे ।— Sangeeta Tyagi (@sangeeta_tyagi) May 14, 2019
Post A Comment:
0 comments: