नई दिल्ली: वरिष्ठ कांग्रेसी नेता संजय निरूपम का एक ट्वीट आया है जिसमे उन्होंने लिखा है कि लोकसभा चुनावों में कर्नाटक में कॉंग्रेस बुरी तरह हारी।जेडीएस का भी सफाया हो गया।हफ्ते भर बाद वहां स्थानीय निकायों के चुनाव हुए।नतीजे आज आए हैं। कांग्रेस एक नंबर पर। जेडीएस अकेले लड़ी थी। दोनों की सीटें मिला दें तो बीजेपी बहुत पीछे है। एक हफ्ते में वोटर इतना बदल गया ? जरा सोचिए।
संजय निरूपम के इस ट्वीट पर मजेदार प्रतिक्रियाएं आ रहीं हैं। एक यूजर ने लिखा है कि ये लो मोदी रसगुल्ले और गुलाबजामुन ले उड़े और ये जनाब सीरा चाटकर ही मगन हैं ठीक है आप लोग इतने के ही लायक हैं, एक और यूजर ने लिखा है कि वहां राहुल गांधी प्रचार करने नहीं गए होंगे। पढ़े उनका ट्वीट और ट्वीट के नीचे कुछ और कमेंट्स
हा तो जनता जान गई है नेताजी की कांग्रेस के नेता सिर्फ नाली-गली बनाने और साफ कराने लायक ही हैं। देश चलाने लायक नही है।— Blooded Indian (@BloodyIndian3) May 31, 2019
अब कांग्रेस MCD के ही चुनाव जीतने लायक है क्योंकि सारे नेता कचरा साफ करने वाले कि तरह व्यहवहार करते है— Durgesh verma (@vdurgeshaaa) May 31, 2019
आप अभी तक नहीं समझे सर , सेंट्रल मैं मोदी चाहिए और नाला की सफाई मैं कांग्रेस ।— Amit Agarwal (@itsmeeamit) May 31, 2019
Post A Comment:
0 comments: