Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

भाजपा प्रदेश महांमंत्री संदीप जोशी के सुपुत्र करणदीप का निधन, बीजेपी नेताओं ने दी श्रृद्वांजलि

Sandeep-Joshi-Son-Death
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

फरीदाबाद, भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महांमंत्री संदीप जोशी के सुपुत्र करणदीप जोशी के आकस्मिक निधन पर फरीदाबाद भाजपा में शोक की लहर दौड़ गई। करणदीप जोशी की अंतिम यात्रा में श्रृद्वांजलि देने वालो में मुख्य रूप से केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर,केबीनेट मंत्री विपुल गोयल,जिलाध्यक्ष गोपाल शर्मा,विधायक श्रीमति सीमा त्रिखा,महापौर सुमन बाला,चेयरमेन अजय गौड,चेयरमेन विनोद चौधरी,उपमहापौर मनमोहन गर्ग,पूर्व चेयरमेन सुरेन्द्र तेवतिया,पार्षद अजय बैंसला,पूर्व पार्षद ओमप्रकाश रक्षवाल,नयनपाल रावत,ओबीसी जिलाध्यक्ष हरेन्द्र भड़ाना,उपाध्यक्ष प्रवीण चौधरी,वरिष्ठ अधिवक्ता अश्वनी त्रिखा,प्रेमकृष्ण आर्य(पप्पी),रवि भड़ाना,संदीप पन्हेड़ा,सुनील भड़ाना(टेम्पू),युवा नेता अमन गोयल,सुबोध महाशय,मदन पुजारा,मुकेश शर्मा,सतपाल भाटी भोपानी,भाजपा नेत्री कुसुम महाजन,राज राणा,संदीप कौर,विपक्षी नेताओं में युवा इनेलो के जिलाध्यक्ष अजय भड़ाना,आप नेता धर्मबीर भड़ाना,सहित शहर के कई अन्य राजनेता,शिक्षाविद्,औद्योगिक घरानों के लोग व समाजसेवी भारी संख्या में शामिल हुए। 

केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ.कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भगवान शोक संतप्त पविार को इतना बड़ा दुख सहने की शक्ति प्रदान करें। केबीनेट मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि प्रभु दिवंगत आत्मा को सदगति प्रदान करें व अपने श्री चरणों मे स्थान दें। करणदीप जोशी का अंतिम संस्कार सेक्टर-37 के शमशान घाट में पूरे धार्मिक रीति रिवाज से किया गया।

फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: