फरीदाबाद: फरीदाबाद में एक रेप का मामला आया है। महिला थाना एनआईटी में पीड़िता की शिकायत पर बलात्कार का मुकदमा किया दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का आरोप है कि उसे कल दिनांक 18.5.19 को कर्मवीर डागर नाम के व्यक्ति ने फोन करके, सेक्टर 17 पेट्रोल पंप पर बुलाया, उसके बाद अपनी गाड़ी स्कॉर्पियो में बिठाकर मुझे नीलम महालक्ष्मी होटल ले गया बियर पिलाई और 2 घन्टे तक अपनी गाड़ी में रोड पर घुमाता रहा। फिर बड़खल में टूरिस्ट होटल में रूम नंबर 107 में मुझे लेकर गया जहां पर उसने मेरे साथ जबरदस्ती बलात्कार किया।
उसके बाद मुझे वह अपने सिकरी फार्म हाउस पर लेकर गया जहां पर उसकी पत्नी और बेटे ने मेरे साथ मारपीट की। कर्मवीर डागर ही मुझे सीकरी रोड पर छोड़ कर चला गया। मैने किसी से फोन लेकर 100 न0 पर पुलिस को फोन किया सारी घटना के बारे में बताया और बीके पहुंचकर अपना मेङीकल कराया।
महिला थाना में पीड़िता की उपरोक्त शिकायत पर संबंधित धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। महिला पुलिस द्वारा घटनास्थल का मौका माइनर किया जा रहा है जरूरी साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Post A Comment:
0 comments: