फरीदाबाद: 23 मई को क्या होगा वक्त बताएगा लेकिन इस बार भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर के लिए प्लस प्वाइंट ये है कि चुनावों के दौरान कई अन्य पार्टियों के नेता और उनके कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए। हथीन के इनेलो विधायक हों या आम आदमी पार्टी के नेता रणवीर चंदीला या पूर्व विधायक राजेंद्र सिंह बीसला
सहित कइयों में भाजपा ज्वाइन पर लिया जिसका फायदा कृष्णपाल गुर्जर को मिल सकता है। ये सब भाजपा के लिए बैटिंग भी कर रहे हैं जबकि अन्य पार्टियों में शामिल होने की बजाय उनमे भगदड़ देखी गई।
कृष्णपाल गुर्जर को चौधरी राजपाल नगर का भी समर्थन मिल गया जो अपने कार्यकर्ताओं सहित सेक्टर 28 कार्यालय पहुंचे जहाँ भाजपा महामंत्री एवं वरिष्ठ उप महापौर देवेंद्र चौधरी के सामने उन्होंने कृष्णपाल गुर्जर का साथ देने का एलान किया। उन्होंने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताएंगे।
इस मौके पर भाजपा पार्षद अजय बैसला, प्रदीप टोंगर, धारा सिंह चपराना, सतीश अधाना, दिनेश बैसला, जित्ते तंवर, राजेंद्र तंवर, राहुल नागर, सरस गोयल, पंकज जैन, लिखी चपराना, तरुण शर्मा, प्रमोद राणा, एचके सेखोन, सुनील वर्मा, ललित गुप्ता, बिट्टू चपराना, अनिल चंदीला आदि मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: