फरीदाबाद: भाजपा प्रत्याशी कृष्णपाल गुर्जर लगातार भारी बढ़त की तरफ बढ़ रहे हैं। कांग्रेस के अवतार भड़ाना पिछली बार से ज्यादा मतों से हार सकते हैं। बसपा के मनधीर मान तीसरे नंबर पर हैं जबकि आप-जजपा के पंडित नवीन जयहिंद चौथे इनेलो के महेंद्र चौहान पांचवे नंबर पर हैं इसके बाद सभी प्रत्याशियों के मत एक दो हजार से ज्यादा नहीं हैं। छठे नंबर पर नोटा चल रहा है। कृष्णपाल गुर्जर इस समय लगभग तीन लाख वोटों से आगे चल रहे हैं।
कृष्णपाल गुर्जर की प्रचंड जीत के बाद फरीदाबाद में जश्न जारी है। अभी कुछ देर पहले भाजपा नेता राजेश डागर ने लड्डू बाँट जश्न मनाया। राजेश डागर ने कहा कि फरीदाबाद की जनता ने दिखा दिया कि वो भाजपा के साथ है और जनता ने दलबदलू नेताओं को सबक सिखा दिया। उन्होंने कहा कि कृष्णपाल गुर्जर रिकार्ड मतों से जीत केंद्र में फिर मंत्री बनेंगे और इस बार केबिनेट मंत्री भी बनाये जा सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: