नई दिल्ली: एनडीए की ऐतिहासिक जीत से जहाँ मध्य प्रदेश के कमल पर खतरे के मडरा रहे हैं और सीएम कमलनाथ की कुर्सी खतरे में है वहीं राजस्थान में अब सीएम बदलने की मांग जोरों से उठ रही है। सुबह खबर आई ही अगर राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष पद से स्तीफा देंगे तो उप मुख्य्मंत्री सचिन पायलट कांग्रेस छोड़ देंगे और कई निर्दलीय विधायकों और भाजपा का साथ लेकर अपनी सरकार बना लेंगे तो दोपहर तक ये अफवाहें उड़ने लगीं कि कांग्रेस अशोक गहलोत की जगह सचिन पायलट को सीएम बना सकती है।
हरियाणा अब तक को अपने खास सूत्रों से पता चला है कि कल सचिन पायलट और अशोक गहलोत राहुल गांधी से मिलने गए थे लेकिन राहुल गांधी दोनों नेताओं से नहीं मिले। बाद में दोनों नेता प्रियंका गांधी से मिल वापस चले गए।
अब सोशल मीडिया पर सचिन पायलट के समर्थक अभियान चला रहे हैं कि राजस्थान में कांग्रेस को बचाना है तो सचिन पायलट को सीएम बनाया जाए क्यू कि उनके मेहनत से विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत हुई थी। देखें कुछ ट्वीट्स
@SachinPilot राजस्थान में डूबती कांग्रेस को सिर्फ सचिन पायलट ही बचा सकते हैं! pic.twitter.com/JOGwkNcZZ9— धर्मा राम गुर्जर (@DharmaramJi) May 29, 2019
@SachinPilot जय जय राजस्थान जय जय सचिन पायलट जी pic.twitter.com/NiG7lI6XHk— Ramgopal Jakhar वार्ड पंच (@JakharRamgopal) May 29, 2019
Post A Comment:
0 comments: