नई दिल्ली: 2014 में सरकार बनने के बाद दिन प्रतिदिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता बढ़ती गई लेकिन कांग्रेस को भनक नहीं थी। पीएम जब विदेश जाते थे तो हर देश में मोदी-मोदी के नारे लगते थे। देश के युवा ये देख खुश होते थे और उन्हें गर्व महसूस होता था। कांग्रेस ने समझा कि हम प्रधानमंत्री को चोर, निकम्मा कह देंगे तो जनता हमारी बात मान लेगी। कांग्रेस ने पीएम पर बड़े-बड़े वार किये।राहुल गांधी ने चोर कहा तो सुरजेवाला ने अपने ट्वीट्स में पीएम को कई बार निकम्मा लिखा। जब सुरजेवाला ऐसा लिखते थे तो जनता उनके ट्वीट्स के नीचे उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाती थी लेकिन वो शायद ट्वीट्स के नीचे के कमेंट्स नहीं पढ़ते थे।
अब चुनावों में जनता ने पीएम को दी गई गालियों का बदला कांग्रेस से ले लिया। लोकसभा चुनाव में बेहद शर्मनाक प्रदर्शन के बाद कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी के नेतृत्व पर सवाल उठने लगे थे। पार्टी की हार की समीक्षा करने के लिए आज कांग्रेस वर्किंग कमिटी (सीडब्ल्यूसी) की बैठक दिल्ली में हो रही है। कहा जा रहा है कि राहुल गांधी इस बैठक में हार की जिम्मेदारी लेते हुए पार्टी अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे सकते हैं।
Post A Comment:
0 comments: