Faridabad Assembly

Palwal Assembly

Faridabad Info

झूंठी अफवाहें फैला देश में दंगे करवा सकता है आशुतोष, इस पर नजर रक्खे पुलिस: पप्पू कुरेशी

Pappu-Qureshi-BJP-News
हमें ख़बरें Email: psrajput75@gmail. WhatsApp: 9810788060 पर भेजें (Pushpendra Singh Rajput)

नई दिल्ली: आसुतोष जैसे लोग देश के नाम पर कलंक हैं और सरकार इन पर तुरंत कार्यवाही करे  वरना ये देश में दंगे फैला देंगे। हिन्दू-मुस्लिम को आपस में लड़वा देंगे। ये कहना है फरीदाबाद के भाजपा नेता पप्पू कुरेशी का जिहोने कहा कि गुरुग्राम में हाल में जो हुआ उसे आशुतोष जैसे लोगों ने तोड़ मरोड़कर पेश किया जबकि पुलिस ने जांच में पाया है कि मुस्लिम युवक मोहम्मद बरकत अली के साथ मारपीट ज़रूर हुई है, लेकिन न तो उसकी टोपी फेंकी गई और न ही उसकी शर्ट किसी ने फाड़ी थी। ये आशुतोष जैसे कुछ मीडिया वाले जानबूझकर इसे राजनीति रंग देने में लगे हुए। पप्पू कुरेशी ने कहा कि गुरुग्राम में मारपीट हुई थी जो नहीं होनी चाहिए थी लेकिन आशुतोष ने लिखा कि चुनाव होते ही कहीं मुसलमानों को गोली मारी जा रही है, कहीं टोपी उछाली जा रही है, कहीं गो माँस के नाम पर पीटा जा रहा है? क्यों?

पप्पू कुरेशी ने कहा कि गुरुग्राम के सदर बाजार स्थित जामा मस्जिद से जैकबपुरा अपने कमरे पर जा रहे मुस्लिम समुदाय के एक युवक के साथ मारपीट की घटना सांप्रदायिक मामला नहीं है। मारपीट दूसरे समुदाय से संबंध रखने वाले एक ही युवक के साथ हुई थी, चार-पांच युवकों के साथ नहीं। आसपास के लोगों ने दोनों का झगड़ा छुड़ाया था। समझाने के बाद आरोपित चला गया था जबकि शिकायतकर्ता मौके पर ही था। उसने अपने जानकारों को फोन करके कहा कि चार-पांच लोगों ने उसके साथ मारपीट की। इससे साफ है कि मामले को सांप्रदायिक रंग देने का प्रयास किया गया। पप्पू ने कहा कि भाजपा की बड़ी जीत देश के कुछ लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रही है और देश की जनता को भड़काने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि आशुतोष आम आदमी पार्टी के नेता रह चुके हैं और हरियाणा में जल्द विधानसभा चुनाव हैं इसलिए वो हरियाणा का माहौल खराब करना चाह रहे हैं। पुलिस को उन पर नजर रखनी चाहिए और ऐसी अफवाह फैलाने के लिए उन्हें गिरफ्तार करना चाहिए। उधर इस मामले को लेकर भाजपा सांसद गौतम गंभीर ने सवाल उठाया था।

गौतम गंभीर के जबाब देते हुए हरियाणा भाजपा नेता जवाहर यादव ने लिखा है कि गौतम जी ट्वीट करना अच्छी बात है पर ट्वीट से पहले तथ्य ज़रूर पता होने चाहिए,आपकी ज़िम्मेदारी इसलिए और ज़्यादा बढ़ जाती है क्योंकि कब आप जनप्रतिनिधि हो गुरुग्राम में वैसा कुछ नहीं हुआ जैसे आप बता रहे है और कोई एक शराबी समाज का प्रतिनिधि नही होता।वो आरोपी है जिसे पुलिस तलाश रही है
फेसबुक, WhatsApp, ट्विटर पर शेयर करें

Faridabad News

Post A Comment:

0 comments: