फरीदाबाद: कल लोकसभा चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी ने दावा किया था कि पलवल के जाट समुदाय के लोग उनके पक्ष में वोट देंगे। आज हमने पलवल जाकर सच जानना चाहा तो पता लगा कि उनके दावे में कमी है और जाट समुदाय के लोगों ने ऐसा कोई फैसला नहीं लिया है। महापंचायत में कहा गया कि कोई किसे भी वोट दे सकता है। तेवतिया खाप के करीब 300 से ज्यादा गांव के प्रधान विजेंद्र सिंह तेवतिया ने कहा कि जाट समाज ने किसी भी उम्मीदवार को पूर्ण समर्थन नहीं दिया है तो वहीं लोगों ने कहा कि एक दिन पहले पलवल के गांव में हुई महापंचायत में वह भी मौजूद थे लेकिन वहां उनके समाज ने किसी भी उम्मीदवार का खुला समर्थन नहीं किया था यह सिर्फ एक अफवाह फैलाई जा रही है।
पलवल के कई अन्य जगहों पर भी हमने लोगों की राय ली तो उन्होंने पंचायत का सच बताया जिसके बाद सच का पता लग गया। प्रधान बिजेंद्र सिंह ने कहा कि हम देश हित में वोट देंगे और हमारा समाज भी ऐसा ही करेगा। उन्होंने इशारा किया कि प्रधानमंत्री देश हित में बहुत अच्छा काम कर रहे हैं और पलवल के जाट समुदाय के लोग देश हित में वोट देंगे।
Post A Comment:
0 comments: