पलवल, 17 मई। लोकसभा आम चुनाव के लिए स्थानीय डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय में मतगणना केंद्र बनाया गया है, जहां 23 मई को प्रात: 8 बजे जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना का कार्य शुरू हो जाएगा। जिला प्रशासन द्वारा चुनाव आयोग की हिदायतों अनुसार मतगणना केंद्र पर आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त डा. मनीराम शर्मा ने तीनो विधानसभा क्षेत्रों के सहायक रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आयोग की हिदायतों अनुसार मतगणना के लिए प्रत्येक प्रबंध व तैयारियां समय पर पूर्ण कर लें। उन्होंने बताया कि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में 14-14 टेबल मतगणना कर्मियों के लिए तथा एक-एक टेबल सहायक रिटर्निंग अधिकारियों के लिए लगाई जाएगी, इसलिए मतगणना केंद्र की बैरीकैटिंग भी इसी हिसाब से करवाई जाए। इसमें उम्मीदवारों के एजेंट के लिए अलग जगह सुनिश्चित की जाए। उन्होंने बताया कि मतगणना केंद्र पर साफ-सफाई, बिजली-पानी, अग्निश्मन यंत्र, चिकित्सा सुविधा की भी पूर्ण व्यवस्था हो। इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरा, वीडियोग्राफी व मोबाइल टॉयलेट की भी सुविधा सुनिश्चित की जाए। पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम के साथ-साथ पार्किंग की भी उचित व्यवस्था की जाए। मतगणना केंद्र के बाहर सडक़ पर अनावश्यक वाहन न खडे होने दिए जाएं। मतगणना केंद्र के अंदर कोई भी व्यक्ति मोबाइल, कैमरा इत्यादि लेकर न जाने पाए। डयूटी पर तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारियों के पहचान-पत्र जारी किए जाएं, ताकि कोई अनाधिकृत व्यक्ति मतगणना केंद्र के अंदर प्रवेश न करने पाए। बिजली विभाग के अधिकारी मतगणना के दिन बिजली आपूर्ति की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया, अतिरिक्त उपायुक्त सुरेंद्र सिंह, नगराधीश आशिमा सांगवान, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम होडल वत्सल वशिष्ठï, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम पलवल जितेंद्र कुमार, सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम हथीन वकील अहमद, जिला राजस्व अधिकारी नरेश जोवल सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
Post A Comment:
0 comments: