फरीदाबाद: पलवल के कांग्रेसी विधायक करण सिंह दलाल का कहना है कि कुछ लोग मेरे खिलाफ बड़ी साजिश रच रहे हैं और वो मुझे बदनाम करवाने के लिए सोशल मीडिया पर लिखवा रहे हैं कि मैं भाजपा में शामिल हो सकता हूँ। करण दलाल का कहना है कि पिछले लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद कुछ असामाजिक तत्वों के द्वारा सोशल मीडिया पर मुझे बीजेपी पार्टी में शामिल होने की बात फैलाई जा रही हैं।
यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिस किसान-मजदूर विरोधी पार्टी की जनविरोधी नीतियों के ख़िलाफ़ मैं लगातार आवाज़ उठा रहा हूँ, मुझे उसी पार्टी में शामिल होने की अफवाहें फैलाई जा रही हैं।
उनका कहना है कि मैंने कभी भी सत्तापक्ष का लालच ना करके हमेशा गरीब और 36 बिरादरी के हक की आवाज को उठाया, चाहे मैं विपक्ष में रहा या चाहे शासन में। मैंने यह बात अक्सर अपनी जनसभाओं में भी कहता हूं कि हम अपने हक के लिए लड़ाई हमेशा जारी रखेंगे। इसलिए ऐसी अफवाहों पर कत्तई विश्वास ना करें।विधायक ने कहा कि सोशल मीडिया पर इस तरह की अफवाहें फैलाने वाले के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी।
Post A Comment:
0 comments: