नई दिल्ली: अब दो चरणों के चुनाव होने हैं और इन चरणों में सत्ता और विपक्ष किन मुद्दों पर एक हमला बोलते हैं इसकी शुरुआत हो चुकी है। हाल में एक रैली में पीएम नरेंद्र मोदी ने दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को नंबर एक का भ्रष्टाचारी बताया जिसके बाद कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं ने मोदी को घेरा लेकिन मोदी फिर भी न रुके और अब उन्होंने झारखण्ड की एक रैली में फिर कांग्रेस पर हमला बोला है और कांग्रेस को ललकारते हुए कहा कि दम हो तो बचे हुए दो चरणों में राजीव गांधी जिनपे बोफोर्स में भ्रष्टाचार के आरोप थे उनके मान-सम्मान के मुद्दे पर चुनाव हो जाये।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तो अपने घोषणापत्र में ये ऐलान किया है कि नक्सलियों को जो सहयोग देते हैं, उनको परेशान नहीं किया जाएगा।कांग्रेस के नामदार जो टुकड़े-टुकड़े गैंग के साथ खड़े रहते हैं, उन्होंने अब ऐलान किया है कि देशद्रोह का कानून हटा देंगे। उन्होंने कहा कि यहां की कोयला खदानों की कैसे बंदरबांट चलती थी, ये आप सभी ने अनुभव किया है। भारत के इतिहास का सबसे बड़ा कोयला घोटाला कांग्रेस ने देश को दिया है। एक ऐसा मुख्यमंत्री कांग्रेस और उसके महामिलावटियों ने दिया जिसका एकमात्र लक्ष्य घोटाले करना था।
देखें वीडियो
पीएम मोदी की पूरी कांग्रेस पार्टी, उनके अध्यक्ष, नामदार के परिवार, उनके रागदरबारियों और चेले चपाटों को खुली चुनौती...दम हो तो बचे हुए दो चरणों में राजीव गांधी जिनपे बोफोर्स में भ्रष्टाचार के आरोप थे उनके मान-सम्मान के मुद्दे पर चुनाव हो जाये।#HarBoothParModi pic.twitter.com/QEymdfR33d
— BJP (@BJP4India) May 6, 2019
Post A Comment:
0 comments: