नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय हरियाणा में हैं जहाँ को फतेहाबाद में एक रैली को सम्बोधित कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के न साफ़ नीति थी न नियति थी जिस वजह से जो काम हमने पांच साल में किया वो कांग्रेस कभी नहीं करवा सकी। उन्होंने कहा कि हरियाणा वीरों की भूमि है।कांग्रेस ने ढकोसला पत्र में कहा है कि दिल्ली में अगर उसकी सरकार बनी तो जम्मू कश्मीर में तैनात सुरक्षा बलों को जो विशेष अधिकार मिला है, उसे छीन लिया जाएगा। यानी कांग्रेस आतंकवादियों, पत्थरबाजों को खुली छूट देने की बात कर रही है। भारत माता की जय पर एतराज जताते वाली कांग्रेस देश द्रोह की धारा हटाने की बात कर रही है।
पीएम ने कहा कि कांग्रेस टुकड़े गैंग, नक्सलियों को खुली छूट देने की बात कर रही है। उन्होंने कहा कि हमारे घरों के जो बच्चे फ़ौज में जाते हैं, पुलिस में जाते हैं उन्हें कांग्रेस के लोग किस नजर से देखते हैं। ये ऐसी भाषा बोलते हैं ऐसी भाषा बोलते हैं। कर्नाटक के सीएम ने एक बयान दिया कि जिन युवकों को दो वक्त के खाने की रोटी नहीं मिलती है वो पेट भरने के लिए सेना में जाते हैं। पीएम ने कहा कि कांग्रेस को शर्म आनी चाहिए। जो दुश्मन से देश की रक्षा करते हैं उन वीरों के बारे में कांग्रेस इस तरह से सोंचती है। कांग्रेस हमारे देश के सेनाध्यक्ष को गली का गुंडा कहते हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को इस मानसिकता की सजा देनी है। पीएम ने कहा कि फिल्म वाले पुलिस के बारे में गलत दिखाते हैं, पुलिसकर्मी हमारी हर तरह से सेवा करते हैं, 33 हजार पुलिसकर्मी शहीद हुए कांग्रेस ने एक वार मेमोरियल नहीं बनाया, हमने बनाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को न जवानों के सम्मान की फ़िक्र है न किसानों की , इन्होने किसानों की जमीन पर भ्रष्टाचार की खेती की है। कौडियो के दाम पर इन्होने अपने समय किसानों की जमीनों पर बड़ा खेल खेला था। जमानत के लिए चक्कर काट रहे हैं वो, वो किसी समय खुद को शहंशाह समझते थे, उन्हें जेल के दरवाजे तक ले गया हूँ , अब पांच साल में उन्हें अंदर कर दूंगा
लाइव इस लिंक पर देखें
Post A Comment:
0 comments: