नई दिल्ली: कल शाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। 7 देशों के नेता शपथ ग्रहण समारोह के दौरान मौजूद रहेंगे। इस बार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को आमंत्रित नहीं किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह में पच्छिम बंगाल के उन 51 भाजपा कार्यकर्ताओं के परिजनों को भी आमंत्रित किया गया है जिन्होंने पार्टी के लिए प्रचार के दौरान जान गँवा दी। पांच वर्षों में बीजेपी के इन 51 कार्यकर्ताओं का हत्या कर दी गई थी और पीएम उनके परिजनों के दर्द को कम करने के लिए उन्हें ख़ास रूप से आमंत्रित किया गया है। शपथ ग्रहण के दौरान लगभग 7 हजार भाजपा नेता व् कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। बंगाल के कार्यकर्ताओं को लाने-ले जाने की जिम्मेदारी स्थानीय नेतों को सौंपी गई है।
शपथ ग्रहण शाम लगभग 7 बजे होगा जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गईं हैं। शपथ ग्रहण समारोह समारोह राष्ट्रपति भवन के जयपुर गेट में होगा। बंगाल के आने वाले कार्यकर्ता आज ट्रेन से चलकर कल दोपहर के पहले दिल्ली पहुँच जाएंगे। आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल में भाजपा कार्यकर्ताओं को चुन-चुन कर निशाना बनाया गया था। ऐसे में पीएम ने कल उनके परिजनों के दर्द को कम करने के लिए उन्हें शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया है।
Post A Comment:
0 comments: